आईपीओ आने के बाद से एक कंपनी के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। यह कंपनी पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी है। कंपनी का आईपीओ 8 दिसंबर 2022 को खुला और यह 13 दिसंबर तक ओपन रहा। IPO में पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर 30 रुपये के प्राइस पर अलॉट हुए। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को एक्सचेंज में 57 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के साथ 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 59.85 रुपये पर पहुंच गए। लिस्टिंग वाले दिन से कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं।
कंपनी के शेयरों ने दिया है 311 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 311 पर्सेंट का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 30 रुपये था। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 123.20 रुपये पर बंद हुए हैं। 20 दिसंबर 2022 को लिस्टिंग के बाद से यह लगातार 12वां दिन है, जबकि कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2023 को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 123.20 रुपये पर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें- 98% टूटकर 10 रुपये पर आया यह शेयर, अब एक खबर के बाद खरीदने की मची लूट
शेयरों की लिस्टिंग के बाद से 106% से ज्यादा रिटर्न
पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से 106 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 118.62 करोड़ रुपये है। कंपनी के आईपीओ को इनवेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 248.68 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 213.21 गुना सब्सक्राइब हुआ। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी का आईपीओ टोटल 230.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का साइज 7.80 करोड़ रुपये का था।
यह भी पढ़ें- 4000 रुपये बढ़ गए इस शेयर के दाम, आज एक झटके में निवेशक मालामाल
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#PNGS #Gargi #Fashion #Jewellery #Shares #soared #rupee #Rupee #Business #News #India