0

PNGS Gargi Fashion Jewellery Droneacharya Aerial and Baheti Recycling Share delivered around 400 percent return – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ महीने से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिन्होंने उतार-चढ़ाव भरे बाजार में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह छोटी कंपनियां कुछ दिन पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं और महीने भर से कम में इन्होंने लोगों को 400 पर्सेंट तक का रिटर्न दे दिया है। इन कंपनियों में पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी, द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस और बहेती रिसाइक्लिंग शामिल हैं। 

पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयरों ने दिया 400% रिटर्न

पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी (PNGS Gargi Fashion Jewellery) के शेयर 20 दिसंबर 2022 को एक्सचेंज में लिस्ट हुए। 30 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 57 रुपये पर लिस्ट हुए। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर पहले दिन 99.5 पर्सेंट की तेजी के साथ 59.9 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है। पीएनजीएस गार्गी फैशन ज्वैलरी के शेयर बुधवार 11 जनवरी 2023 को 149.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में 398.8 पर्सेंट की तेजी आ गई है। 

यह भी पढ़ें- 450 रुपये के पार जाएगा जूते बनाने वाली कंपनी का शेयर, 8 महीने पहले आया था IPO

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में 329% की तेजी

द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों ने भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 23 दिसंबर 2022 को लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 98.3 पर्सेंट चढ़े। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर 54 रुपये के IPO प्राइस से 107.21 रुपये पर पहुंच गए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर बुधवार 11 जनवरी 2023 को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 231.80 रुपये पर बंद हुए हैं। 54 रुपये के इश्यू प्राइस से द्रोणाचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों में 329.3 पर्सेंट का उछाल आ गया है। 

यह भी पढ़ें- 3 दिन में 73% चढ़ा यह शेयर, एक ज्वाइनिंग के बाद हर दिन 20% चढ़ रहा भाव

   

बहेती रिसाइक्लिंग के शेयरों में 168% का उछाल

एल्युमीनियम रिसाइक्लिंग कंपनी बहेती रिसाइक्लिंग के शेयर भी पिछले महीने ही एक्सचेंज में लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर 8 दिसंबर 2022 को 120 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि शेयरों का इश्यू प्राइस 45 रुपये था। बहेती रिसाइक्लिंग के शेयर पहले दिन 114 रुपये पर बंद हुए। यानी, आईपीओ प्राइस से कंपनी के शेयर 153 पर्सेंट प्रीमियमम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर बुधवार 11 जनवरी 2023 को 120.55 रुपये पर बंद हुए हैं। यानी, कंपनी के शेयरों में इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 168 पर्सेंट का उछाल आया है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

#PNGS #Gargi #Fashion #Jewellery #Droneacharya #Aerial #Baheti #Recycling #Share #delivered #percent #return #Business #News #India