
PM Narendra Modi
– फोटो : ANI (File)
विस्तार
जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बिजनेस न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है। इसमें उनसे जी-20 एजेंडे समेत कई सवाल पूछे गए। इसी दौरान उनसे यह सवाल भी किया गया कि 72 की उम्र में होने के बावजूद भी वह इतनी उर्जा से कैसे भरे रहते हैं। जिस पर जवाब देत हुए प्रधानमंत्री कहते हैं कि इस दुनिया में कुच लोग हैं जो अपने समय, उर्जा और स्त्रोत का सही इस्तेमाल करना जानते हैं और वह उनमें से एक हैं। वह आगे कहते हैं कि उनके जैसे बहुत से लोग ऐसा करते हैं लेकिन वह अकेले नहीं हैं।
#Narendra #Modi72 #क #उमर #म #भ #इतन #ऊरज #स #कस #भर #रहत #ह #इस #सवल #पर #पएम #मद #न #दय #यह #जवब #Remain #Full #Energy #Age #Modi #Gave #Answer #Question