0

Pm Modi:पीएम मोदी आज 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ेगी – Pm Modi Will Flag Off The 8th Vande Bharat Express Today

Share

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के राज्यपाल टी सौंदर्यराजन सिकंदराबाद स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। 

सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी को यह ट्रेन करीब 8 घंटे में तय करेगी। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन की सियमित सेवा 16 जनवरी से शुरू होगी। 14 एसी कोच वाले इस ट्रेन में 1,128 यात्री सफर कर सकेंगे। भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई यह 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। 

बयान के अनुसार, लगभग 700 किलोमीटर की दूरी कवर करते हुए यह तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी। यह ट्रेन आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। 


#Modiपएम #मद #आज #8व #वद #भरत #एकसपरस #क #दखएग #हर #झड #तलगन #और #आधर #परदश #क #जडग #Modi #Flag #8th #Vande #Bharat #Express #Today