0

Pm Modi:ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री की स्पीच में नहीं था पीएम मोदी को ‘द बॉस कहना’? जानें इसके पीछे की कहानी – Pm Modi: It Was Not In Australian Prime Minister’s Speech To Call Pm Modi ‘the Boss’? Know The Story Behind It

Share

PM Modi: It was not in Australian Prime Minister's speech to call PM Modi 'the boss'? Know the story behind it

S Jaishankar
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के समापन के बाद गुरुवार तड़के दिल्ली लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पालम हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दुनिया में भारत की बढ़ती छवि और प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के कारण दुनिया नए भारत को नए नजरिए से देख रही है। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने भारतीय राजदूत से कहा कि वह पीएम मोदी को विश्व गुरु मानते हैं। जयशंकर ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की ओर से मोदी को ‘बॉस’ कहे जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने करीब 45 साल के अपने अनुभव में ऐसा कभी नहीं देखा। 

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की उस टिप्पणी को याद करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व के कारण भारत की छवि और प्रतिष्ठा इतनी ऊंची हुई है कि अगले महीने देश की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री की मौजूदगी वाले कार्यक्रमों में निमंत्रण की भारी मांग है। बाइडन ने कहा था कि वह मोदी का ऑटोग्राफ चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा भी की। 




#Modiऑसटरलय #परधनमतर #क #सपच #म #नह #थ #पएम #मद #क #द #बस #कहन #जन #इसक #पछ #क #कहन #Modi #Australian #Prime #Ministers #Speech #Call #Modi #Boss #Story