0

Pm Greets On Lohri:प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी के मौके पर दीं शुभकामनाएं, कहा- ये त्यौहार अद्भुत – Prime Minister Modi Gave Best Wishes On The Occasion Of Lohri

Share

पीएम मोदी  (file photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोहड़ी के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, लोहड़ी का त्यौहार अद्भुत है! मैं इस पर्व पर समाज में समरसता की भावना को और गहरा करने और चारों ओर खुशियां व्याप्त होने की कामना करता हूं। 

भारत के कई राज्यों में फसल उपज से जुड़ा लोहड़ी का पंजाबी त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाता है। मथुरा में भी यह त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ एकत्रित हुए और उन्होंने गीत, नृत्य और खेलों का आनंद लिया।

 मथुरा के मेला मैदान में लोगों ने भांगड़ा और गिद्दा के साथ इस त्योहार का लुत्फ उठाया। इस दौरान मिमिक्री और अन्य कलाकार ने प्रदर्शन किया। वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति ने कहा, दो साल के अंतराल के बाद यह त्योहार इतनी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।


#Greets #Lohriपरधनमतर #मद #न #लहड #क #मक #पर #द #शभकमनए #कह #य #तयहर #अदभत #Prime #Minister #Modi #Gave #Wishes #Occasion #Lohri