0

Plane Movie Review:बटलर और कोल्टर की जोड़ी ने जमाया रंग, हॉलीवुड फिल्मों के शौकीनों के लिए एक्शन का तोहफा – Plane Movie 2023 Review In Hindi By Pankaj Shukla Jean Francois Richet Gerard Butler Mike Colter Lionsgate Pvr

Share

फिल्म प्लेन का पोस्टर

फिल्म प्लेन का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

Movie Review

प्लेन

कलाकार

जेरार्ड बटलर
,
माइक कोल्टर
,
योसोन एन
और
टोनी गोल्विन आदि

लेखक

चार्ल्स कमिंग
और
जे पी डेविस

निर्देशक

जान फ्रांसवा रिचेट

निर्माता

जेरार्ड बटलर
,
मार्क वहराडियन
और
मार्क बुटन आदि

रिलीज डेट

13 जनवरी 2023

विस्तार

साल 2023 की शुरुआत सिनेमाघरों में बहुत ही रोचक तरीके से हुई है। दक्षिण भारतीय सितारों विजय और चिरंजीवी की फिल्में अपनी मूल भाषाओं के साथ हिंदी में भी डब होकर रिलीज हो रही हैं। हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपनी दो नई फिल्में ‘लकड़बग्घा’ और ‘कुत्ते’ पर बॉक्स ऑफिस का दांव लगाया है। और, हॉलीवुड ने भारत में रिलीज की है अपनी एक्शन फिल्म ‘प्लेन’। लायंसगेट की ये भारत में धीरे धीरे अपने पैर जमाने की सधी हुई कोशिश है। बहुत नामचीन सितारे नहीं हैं। फिल्म का बजट भी सीमित है। लेकिन, फिल्म की कहानी चुस्त है। जोर पूरा एक्शन पर है और पूरी फिल्म में कहीं कोई फालतू बात नहीं है। एक घंटे 47 मिनट की ये फिल्म उत्तर भारत की सर्दियों में खून की रफ्तार बढ़ाने में कामयाब रहती है तो पश्चिम और दक्षिण भारत के फिल्म दर्शकों की पसंद पर ये फिट बैठती है।


#Plane #Movie #Reviewबटलर #और #कलटर #क #जड #न #जमय #रग #हलवड #फलम #क #शकन #क #लए #एकशन #क #तहफ #Plane #Movie #Review #Hindi #Pankaj #Shukla #Jean #Francois #Richet #Gerard #Butler #Mike #Colter #Lionsgate #Pvr