0

Pathaan:कड़ी मेहनत…दिल में जुनून लिए शाहरुख बने ‘पठान’, एक्शन सीखने के लिए दीपिका-किंग खान ने किया यह काम – Pathaan Siddharth Anand Reveals Shah Rukh Khan Deepika Padukone Learnt Japanese Martial Arts Jujutsu For Movie

Share

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ आनंद

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ आनंद
– फोटो : social media

विस्तार

बॉलीवुड के बेताज बादशाह माने जाने वाले शाहरुख खान पूरे चार साल बाद कैमरे के सामने वापसी करने जा रहे हैं। ‘पठान’ की रिलीज में अब 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे किंग खान के फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। इस बात से कोई अनजान नहीं है कि  शाहरुख खान, दीपिका और जॉन अब्राहम की ‘पठान’ इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शकों द्वारा सिनेमाघरों में देखी गई अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली यह फिल्म आदित्य चोपड़ा की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। ऐसे में इस फिल्म के लिए तीनों सितारों ने कड़ी मेहनत करके अपने आप में बड़े-बड़े बदलाव किए हैं। ऐसी ही शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण द्वारा किए गए एक बड़े बदलाव का खुलासा ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 


#Pathaanकड #महनत…दल #म #जनन #लए #शहरख #बन #पठन #एकशन #सखन #क #लए #दपककग #खन #न #कय #यह #कम #Pathaan #Siddharth #Anand #Reveals #Shah #Rukh #Khan #Deepika #Padukone #Learnt #Japanese #Martial #Arts #Jujutsu #Movie