0

Patel Engineering share 57 rupees after received 1275 crore rupees order from MP jal board – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Patel Engineering share: पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर  पिछले  कई  दिनों  से लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 0.56% की मामूमी तेजी के साथ 57.03 रुपये पर पहुंच गए। पिछले छह महीने में यह शेयर 214.61% और इस साल YTD में यह 218.73% चढ़ गया है। शेयरों में यह तेजी लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर के बाद आई है। बुधवार को मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

क्या है नया ऑर्डर 

बुधवार को कंपनी ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश से 1,275.30 करोड़ रुपये के एमपी जल बोर्ड प्रोजेक्ट की एक प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर के साथ ऑर्डर मिला है। इसमें पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 446 करोड़ रुपये की है। बता दें कि इस कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी की हिस्सेदारी 35 फीसदी या 446 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के लिए  समय सीमा 24 महीने की है।

यह भी पढ़ें- रेलवे का यह शेयर कर रहा मालामाल, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹80 पर जाएगा भाव, खरीदो

इससे पहले भी मिल चुके हैं कई ऑर्डर 

बता दें कि पिछले सप्ताह पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को बताया था कि उसे ज्वाइंट वेंचर पार्टनर के साथ दिबांग मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इसके तहत हेड रेस टनल, इंटेक, प्रेशर शाफ्ट, पेनस्टॉक्स, पावर हाउस और ट्रांसफार्मर कैवर्न, टेल रेस टनल, पोथेड यार्ड, एडिट्स आदि का निर्माण किया जाना है। अरुणाचल प्रदेश में स्थित यह प्रोजेक्ट 86 महीने की अवधि के लिए है। वहीं, प्रोजेक्ट की वैल्यू 3,637.12 करोड़ रुपये है। बता दें कि ज्वाइंट वेंचर में पटेल इंजीनियरिंग की हिस्सेदारी 50% की है। हाल ही में पटेल इंजीनियरिंग को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से भी ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर मध्य प्रदेश जल निगम से 1,275.30 करोड़ रुपये में मिला है। 

 IPO हो तो ऐसा: लिस्टिंग के 6 दिन में ही 1.20 लाख बन गया ₹2.97 लाख, ₹185 पर आया शेयर 

कंपनी क्या करती है

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 74 साल पुरानी कंपनी है। इसकी नींव वर्ष 1949 में रखी गई। हाइड्रो इलेक्ट्रिक और डैम परियोजनाओं के लिए सुरंग, भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है। कंपनी ने 85 से अधिक डैम, 40 हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजनाओं के अलावा ग्राहकों के लिए 300 किमी से अधिक सुरंग बनाने का काम पूरा किया है।


 

#Patel #Engineering #share #rupees #received #crore #rupees #order #jal #board #Business #News #India