ऐप पर पढ़ें
Best Massage Oil for Babies: छोटे बच्चों को मालिश करने से उन्हें सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं। एक अच्छे तेल से की गई अच्छी मालिश न सिर्फ शिशु के शारीरिक विकास में मदद करती है बल्कि उसके हाथ-पैरों के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करती है। बच्चों की मालिश करने से उन्हें आराम मिलता है, नींद अच्छी आती है और वजन बढ़ाने में मदद मिलती है। लेकिन अपने शिशु की मालिश को लेकर हर नई मां के मन में एक सवाल हमेशा बना रहता है कि उसके बच्चे की मालिश के लिए कौन सा तेल बेस्ट रहेगा। अगर आप भी मन में उठ रहे इस सवाल से परेशान हैं तो आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में बच्चों की मालिश के लिए कौन से 3 तेल रहते हैं बेस्ट।
नारियल का तेल-
गर्मियों में छोटे बच्चों की मालिश करने के लिए नारियल का तेल भी बेहद फायदेमंद रहता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा को ठंडक मिलती है। नारियल तेल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बच्चों को संक्रमण से बचाए रखने में भी मदद करते हैं। शिशु की मालिश के लिए आप कोकोनट वर्जिन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चंदन का तेल-
चंदन के तेल की तासीर ठंडी होने की वजह से गर्मियों में इसका इस्तेमाल मालिश के लिए काफी किया जाता है। इस तेल से मालिश करने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं। चंदन के तेल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा की सूजन कम करने के साथ गर्मी की वजह से होने वाली त्वचा की रेडनेस, रैशेज से भी छुटकारा दिलाते हैं।
कैमोमाइल ऑयल-
गर्मी की वजह से बच्चों की त्वचा पर अक्सर चकत्ते या रैशेज होने लगते हैं। अगर आपके बच्चे के साथ भी ऐसी कोई समस्या होती है तो उस स्थिति में उसकी कैमोमाइल तेल से मालिश करें। कैमोमाइल ऑयल से मालिश करने से बच्चों की नींद से जुड़ी समस्या भी दूर होती है।
#parenting #tips #massage #oil #babies #summer #hindi