0

Pappu Yadav says Check mobile of leaders if watch porn in Sawan Lalu Rahul Savan Mutton Meat Controversy

Share

ऐप पर पढ़ें

जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सावन में मटन पकाने और खाने का वीडियो सामने आने के बाद से भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के हमले से घिरे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बचाव किया है। पप्पू यादव ने जवाबी हमले में सुशील मोदी को ही चैलेंज कर दिया है कि वो अपना मोबाइल फोन चेक कराएं कि उन्होंने सावन में पॉर्न देखा है या नहीं। बताते चलें कि पप्पू यादव इन दिनों भाजपा विरोधी इंडिया महागठबंधन का हिस्सा बनने के लिए परेशान हैं और कई बार खुलकर कह चुके हैं कि वो आरजेडी-जेडीयू महागठबंधन का हिस्सा बनना चाहते हैं। पप्पू यादव ने पत्रकारों से यह भी पूछा था कि महागठबंधन में शामिल होने के लिए किसका पैर पकड़ें, लालू यादव का, तेजस्वी यादव का या नीतीश कुमार का।

असल में राहुल गांधी पिछले महीने लालू यादव की बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के आवास पर लालू से मिले थे। इस दौरान लालू यादव ने राहुल को मटन बनाने का देसी तरीका सिखाया और फिर दोनों ने तेजस्वी और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ मीट खाया। राहुल गांधी मीट को बहन प्रियंका गांधी के लिए पैक करके भी ले गए थे। इसका वीडियो कांग्रेस ने जारी कर दिया था। इसके बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा था कि खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण बताने वाले राहुल गांधी, थावे मंदिर में पूजा-पाठ का दिखावा करने वाले लालू यादव और छठ व्रत रखने वाली राबड़ी देवी ने सावन के पवित्र महीने में मांस पकाया और जमकर मांसाहार किया और हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।

VIDEO: राहुल गांधी ने लालू से सीखी मटन की सीक्रेट रेसिपी

पप्पू यादव ने इसी सावन में मटन विवाद पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा- “आदमी से ज्यादा कोई नॉनवेज है क्या। जात-पात और हिंदू-मुसलमान करता है आदमी। दस दिन का व्रत रखने के बाद एक ही दिन टूट पड़ता है आदमी। दारू पीना नॉनवेज नहीं है क्या। दूसरे जाति को छोटा कहना नॉनवेज नहीं है क्या। नेता क्या सावन में पॉर्न देखना छोड़ देते हैं। सावन में पॉर्न क्यों देखता है, वो नॉनवेज नहीं है। सब नेता का मोबाइल चेक कीजिए, कोरोना में भी पॉर्न देखा, सावन में भी डेली पॉर्न देखा। पता चल जाएगा कि कौन डेली सावन में पॉर्न देखा। सुशील भाई, आप अपना मोबाइल भी चेक करा लीजिए कि पॉर्न देखे हैं कि नहीं।”

#Pappu #Yadav #Check #mobile #leaders #watch #porn #Sawan #Lalu #Rahul #Savan #Mutton #Meat #Controversy