ऐप पर पढ़ें
लेखक जावेद अख्तर के खिलाफ कई पाकिस्तानी कलाकार ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, लेखक ने हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की थी। उन्होंने उनके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानियों को आईना दिखाया था। पाकिस्तान जाकर पाकिस्तानियों की बेइज्जती की थी। जब उन्होंने कहा था कि ‘अब भी 26/11 के हमलावार पाकिस्तान में खुले घूम रहे हैं’ तब वहां मौजूद लोगों ने तालियां जरूर बजाईं थीं। लेकिन, अब सबूर अली, शान शाहिद और अनुषे अशरफ जैसे कई पाकिस्तानी सेलेब्स उनपर तंज कस रहे हैं। आइए जानते हैं पाकिस्तानियों का रिएक्शन…
सबूर अली
मंगलवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबूर अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “कोई अपने घर में आकर बेज्जत कर के जा रहा है और आप खुशी से तालियां बजा रहे हैं और फिर कदमों में बैठा जा रहे हैं। कितनी शर्म की बात है! सारे पढ़े-लिखे अनपढ़-तथाकथित आला, आपने कभी अपने देश की प्रतिभा को तो इतना सम्मान नहीं दिया?
शान शाहिद
अभिनेता शान शाहिद ने कटाक्ष करते हुए कहा, “इनको गुजरात में मुसलमान के कातिल का तो पता है लेकिन, फिर भी ये खामोश हैं… और अब ये साहब पाकिस्तान में 26/11 के मुल्जिमून को ढूंढ रहे हैं। इसको वीजा किसने दिया?”
अनुषे अशरफ
अभिनेता-वीजे अनुषे अशरफ ने ट्वीट किया, “अतिथि का सम्मान करना आवश्यक है। लेकिन, अपने स्वाभिमान की कीमत पर कभी नहीं। हो सकता है कि वे अपने शब्दों से उकता जाते अगर हम उन्हें वह गरिमा दिखाते जो हमारे पास है।”
हारून शाहिद
अभिनेता हारून शाहिद ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “साहब (सर) यहां एक पार्टी में शामिल होते हैं। कुछ लोग उनकी मेजबानी करते हैं। ये सब ठीक है। लेकिन, मुझे समझ नहीं आता है कि हम एक राष्ट्र के रूप में यह समझ पाने में विफल कैसे हो जाते हैं कि कोई हमारा उपयोग कर रहा है। दुख की बात है। , यह तब तक चलेगा जब तक हम अपने लोगों को व्यवसाय और सम्मान नहीं देते! “मेरे साथी पाकिस्तानी कृपया अपने देश के लिए खड़े हों!”
#Pakistani #actors #Saboor #Aly #Shaan #Shahid #condemned #Javed #Akhtar #statement #जवद #अखतर #पर #भड़क #पकसतन #कलकर #बल