अपनी एक्शन फिल्मों के लिए दुनिया भर में मशहूर अभिनेता जैसन स्टैथम की फिल्म ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून रस डी गुएरे’ अब भारत में भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। पिछले महीने ही ये फिल्म विदेश में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और अब ये फिल्म भारत में लॉयंसगेट प्ले ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म घातक तकनीक से लैस एक ऐसे हथियार की रहस्यमयी लूट पर आधारित है जो अगर गलत हाथों में लगा तो दुनिया तबाह हो सकती है।
फिल्म ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून रूसे डी गुएरे’ में जैसन स्टैथम के अलावा अभिनेता ह्यूज ग्रांट भी एक बहुत अनोखे किरदार में हैं। अपने अपने किरदार के बारे में वह बताते हैं, ‘इस फिल्म में मैं ग्रेग साइमंड्स का किरदार निभा रहा हूं जिसे पैसे से बहुत प्यार है। वह दुनिया भर के उन अरबपतियों में से एक है जो दुनिया भर में हथियार बेचने के बावजूद खुद को एक अच्छा इंसान मानने लगा है। मुझे लगता है कि आप जो किरदार निभा रहे हैं उसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है और मुझे ग्रेग साइमंड्स होने में काफी मजा आया। लगभग हर अभिनेता अपने करियर में परदे पर एक बार तो बुरा आदमी बनना पसंद करता ही है।’
यह भी पढ़ें: अनन्या और सारा के पास से यह चुराना चाहती हैं सोनम, बोलीं- अगर मुझे भी ये मिले तो…
#Operation #Fortuneइस #तरख #क #ओटट #पर #आ #रह #जसन #सटथम #क #मव #गय #रच #क #एकशन #थरलर #क #खतम #हआ #इतजर #Operation #Fortune #Ruse #Guerre #Ott #Release #India #Date #Announced #Lionsgate #Play #Jason #Statham #Guy #Ritchie