0

Operation Fortune:इस तारीख को ओटीटी पर आ रही जैसन स्टैथम की मूवी, गाय रिची की एक्शन थ्रिलर का खत्म हुआ इंतजार – Operation Fortune Ruse De Guerre Ott Release In India Date Announced Lionsgate Play Jason Statham Guy Ritchie

Share

अपनी एक्शन फिल्मों के लिए दुनिया भर में मशहूर अभिनेता जैसन स्टैथम की फिल्म ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून रस डी गुएरे’ अब भारत में भी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। पिछले महीने ही ये फिल्म विदेश में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और अब ये फिल्म भारत में लॉयंसगेट प्ले ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म घातक तकनीक से लैस एक ऐसे हथियार की रहस्यमयी लूट पर आधारित है जो अगर गलत हाथों में लगा तो दुनिया तबाह हो सकती है।



फिल्म ‘ऑपरेशन फॉर्च्यून रूसे डी गुएरे’ में जैसन स्टैथम के अलावा अभिनेता ह्यूज ग्रांट भी एक बहुत अनोखे किरदार में हैं। अपने अपने किरदार के बारे में वह बताते हैं, ‘इस फिल्म में मैं ग्रेग साइमंड्स का किरदार निभा रहा हूं जिसे पैसे से बहुत प्यार है। वह दुनिया भर के उन अरबपतियों में से एक है जो दुनिया भर में हथियार बेचने के बावजूद खुद को एक अच्छा इंसान मानने लगा है। मुझे लगता है कि आप जो किरदार निभा रहे हैं उसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है और मुझे ग्रेग साइमंड्स होने में काफी मजा आया। लगभग हर अभिनेता अपने करियर में परदे पर एक बार तो बुरा आदमी बनना पसंद करता ही है।’



फिल्म की कहानी के मुताबिक में सुपर स्पाई ऑरसन फॉर्च्यून (जेसन स्टैथम) को अरबपति हथियार दलाल ग्रेग साइमंड्स (ह्यूग ग्रांट) द्वारा संचालित एक घातक नई हथियार तकनीक की बिक्री को ट्रैक करना और उसे रोकने के लिए एक टीम का गठन करना होता है। इसके लिए वह दुनिया के कुछ सबसे अच्छे हुनरमंदों के साथ मिलकर कोशिश करता है और इस काम में उसे मदद भी भरपूर मिलती है।

यह भी पढ़ें: अनन्या और सारा के पास से यह चुराना चाहती हैं सोनम, बोलीं- अगर मुझे भी ये मिले तो…



#Operation #Fortuneइस #तरख #क #ओटट #पर #आ #रह #जसन #सटथम #क #मव #गय #रच #क #एकशन #थरलर #क #खतम #हआ #इतजर #Operation #Fortune #Ruse #Guerre #Ott #Release #India #Date #Announced #Lionsgate #Play #Jason #Statham #Guy #Ritchie