टेक कंपनी OnePlus का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन 4 जनवरी को चीन में लॉन्च होने जा रहा है और भारत में यह डिवाइस 7 फरवरी को लॉन्च होगा। उससे पहले ही नए फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। संकेत मिले हैं कि OnePlus 11 का कैमरा फोटोग्राफी के मामले में Apple iPhone को टक्कर देगा और मौजूदा फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स को पीछे छोड़ देगा।
चाइनीज सोशल प्लेटफॉर्म Weibo पर ब्रैंड की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की जानकारी दी गई है और कैमरा सैंपल्स भी शेयर किए गए हैं। एक बार फिर कंपनी Hasselblad के साथ पार्टनरशिप में बेहतरीन कैमरा फीचर्स देने वाली है। दावा है कि नए डिवाइस में 12 पर्सेंट बेहतर कलर और वाइट बैलेंस देखने को मिलेगा। साथ ही यूजर्स को RAW फोटोग्राफी का सपोर्ट भी मिलने वाला है।
अरे वाह! सस्ते हो गए OnePlus के 3 महंगे फोन, लिमिटेड टाइम सेल में खरीदें
ऐसा है OnePlus 11 का कैमरा सेटअप
लेटेस्ट वनप्लस फ्लैगशिप में रियर पैनल पर बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा के अलावा 48MP वाइड-ऐंगल मैक्रो सेंसर और तीसरा 2x पोर्ट्रेट Sony IMX709 कैमरा लेंस शामिल होगा। कंपनी ने सेल्फी कैमरा की जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स की मानें तो फोन में 16MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा।
OnePlus 11 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
लीक्स और अफवाहों के मुताबिक OnePlus 11 5G में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 2K (1440×3216 पिक्सल्स) रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिल सकती है। पहले ही कन्फर्म हो चुका है कि फ्लैगशिप फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ दिया जाएगा।
सबसे सस्ते में खरीदें ये OnePlus प्रोडक्ट्स, सबकी कीमत 10,000 रुपये से कम
फोन के कई वेरियंट्स हो सकते हैं लॉन्च
संकेत मिले हैं कि OnePlus 11 के कई वेरियंट्स लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें 12GB+256GB वाले बेस मॉडल के अलावा 16GB+256GB और 16GB+512GB विकल्प भी शामिल होंगे। इस स्मार्टफोन की 5,000mAh क्षमता वाली बैटरी को कंपनी 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देने वाली है। यह Android 13 पर आधारित ColorOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन के साथ आ सकता है।
#oneplus #camera #specifications #revealed #beat #apple #iphone #performance #Tech #news #hindi