
ओडिशा में तीन रूसी नागरिकों की हुई है मौत।
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
ओडिशा में एक-एक कर तीन रूसी नागरिकों की मौत का मामला गहराता जा रहा है। इनमें पुतिन विरोधी रूसी सांसद और उनके मित्र की मौत की जांच ओडिशा सीआईडी कर रही है, जबकि मंगलवार को यानी आज पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले खड़े एक जहाज पर हुई रूसी इंजीनियर की मौत की जांच पुलिस कर रही है। तीनों मौतों का सीधा कोई संबंध नहीं नजर आ रहा, लेकिन इन रहस्यमयी मौतों ने ओडिशा शासन-प्रशासन को हिला दिया है। इन मौतों को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है।
सबसे पहले 22 दिसंबर को रायगढ़ शहर की एक होटल में रूसी पर्यटक व्लादिमीर बिडेनोव (61) उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले थे। हालांकि, उनकी मौत की वजह पोस्टमॉर्टम में हृदयाघात बताई गई है। बिडेनोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सांसद पावेल एंटोव (65) के मित्र थे। बिडेनोव की मौत के दो दिन बाद रूस के अमीर कारोबारी व सांसद पावेल की 24 दिसंबर को इसी होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से मौत हो गई थी। इन दोनों मामलों की जांच ओडिशा सीआईडी कर रही है।
ओडिशा में ही किया गया अंतिम संस्कार
इन दोनों को लेकर रायगढ़ के सदर थाने में अस्वभाविक मौत के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। सीआईडी ने रायगढ़ के पास एक श्मशान से एंटोव और बिडेनोव के जले हुए अवशेष भी एकत्र किए हैं। इनको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ओडिशा सीआईडी ने कहा है कि रूसी सांसद पावेल की मौत गिरने के कारण आंतरिक चोट से हुई है, जबकि बिडेनोव की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ने से हुई। दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्यों और रूसी दूतावास की सहमति से ओडिशा में कर दिया गया है।
मुंबई जा रहे जहाज में मृत मिला रूसी इंजीनियर
रूसी सांसद व उनके मित्र की मौत की जांच अभी चल ही रही है कि मंगलवार को बांग्लादेश से मुंबई जा रहे एक जहाज के मुख्य इंजीनियर व रूसी नागरिक मिल्याकोव सर्गेई की मौत हो गई। वे जहाज में स्थित अपने कक्ष में मृत मिले। पारादीप पुलिस ने कहा कि मौत की वजह तत्काल पता नहीं चली है। पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन पीएल हरानंद ने कहा है कि रूसी इंजीनियर की मौत की व्यापक जांच कराई जाएगी।
किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं ये मौतें
ओडिशा पुलिस रूसी नागरिकों की लगातार मौतों से चिंतित है। ओडिशा के होटल एसोसिएशन ने भी इन मौतों की गहन जांच कर सचाई पता लगाने का अनुरोध किया है। एसो. ने सीएम नवीन पटनायक को पत्र लिखकर मौतों की जांच कराने व होटल उद्योग को इससे विपरीत प्रभाव से बचाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि रूसी नागरिकों की मौतों से पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
पुतिन के मुखर आलोचक थे दिवंगत सांसद पावेल
चौंकाने वाली बात यह है कि सांसद पावेल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की समर्थक पार्टी से जुड़े रहे थे। हालांकि, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वे कई मौकों पर पुतिन की आलोचना कर चुके थे। इसके बाद उनके व पुतिन के बीच खटास बढ़ गई थी। वे रूस के व्लादिमीर क्षेत्र से सांसद थे और 2019 में रूस के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेता थे।
दिल्ली से पहुंचे थे ओडिशा
बिडेनोव और सांसद पावेल रूसी पर्यटकों के चार सदस्यीय समूह के साथ ओडिशा पहुंचे थे। उनके साथ दिल्ली से गाइड जितेंद्र सिंह भी होटल पहुंचा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पावेल की मौत आत्महत्या का मामला लग रहा है, क्योंकि वे अपने दोस्त बिडेनोव की मौत से डिप्रेशन में थे। उनके समूह में शामिल दो अन्य सदस्यों से जांच में सहयोग लिया जा रहा है।
सीआईडी को जांच के निर्देश
ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच चल रही है। कोलकाता में रूसी वाणिज्य दूतावास के संपर्क किया गया है।
मौत में कोई आपराधिक पहलू नहीं : रूस
इस बीच, दिल्ली स्थित रूसी दूतावास ने कहा है कि ओडिशा के रायगढ़ जिले में कुछ ही दिनों के अंतर में एक होटल में हुई दो रूसी नागरिकों की मौत में राज्य पुलिस की जांच में कोई आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है। पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन मौतों में कोई आपराधिक पहलू नहीं है।
मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
ओडिशा में लगातार रूसी नागरिकों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने सोमवार को रायगढ़ के एसपी को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है। बेहरामपुर शहर के मानवाधिकार कार्यकर्ता रवींद्र कुमार मिश्रा द्वारा दायर पर एनएचआरसी ने यह आदेश दिया है।
#Odishaओडश #म #दन #क #अदर #तन #रस #नगरक #क #मत #जन #तन #कन #थ #परशसन #क #कय #रह #ह #जवब #Russian #Died #Odisha #Days #Response #Administration