ऐप पर पढ़ें
गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भी जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 896 रुपये पर पहुंच गए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 835.05 रुपये पर बंद हुए थे। नजारा के शेयरों में यह तेजी जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल और नितिन कामत से 100 करोड़ रुपये जुटाने से जुड़ी खबर की वजह से आई।
अब और पैसे जुटाने की तैयारी में कंपनी
नजारा टेक्नोलॉजीज ने कहा है कि अगली बोर्ड मीटिंग में एडिशनल फंड्स जुटाने से जुड़े प्लान पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 7 सितंबर को होनी है। इस मीटिंग में इक्विटी शेयर या प्रेफरेंशियल बेसिस पर कंपनी के सिक्योरिटीज इश्यू करके एडिशनल फंड्स जुटाने को मंजूरी मिल सकती है। फंड जुटाने के लिए नजारा टेक्नोलॉजीज घरेलू और इंटरनेशनल इनवेस्टर्स दोनों से बात कर रही है। कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल अपने बिजनेस सेगमेंट को रफ्तार देने की खातिर संभावित अधिग्रहण में कर सकती है।
यह भी पढ़ें- ₹2600 पर जा सकता यह शेयर, रॉकेट बना भाव, कर्ज कम कर रही कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
जेरोधा के कामत ब्रदर्स ने लगाया 100 करोड़ रुपये का दांव
नजारा टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ने 4 सितंबर को जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर्स निखिल और नितिन कामत को 100 करोड़ रुपये से शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। गेमिंग कंपनी ने सोमवार को अनाउंस किया कि उसके बोर्ड ने 100 करोड़ रुपये तक के शेयरों के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। नजारा टेक्नोलॉजीज, कामत एसोसिएट्स और एनकेस्क्वेर्ड को 714 रुपये प्रति शेयर के दाम पर 14,00,560 शेयर इश्यू करेगी।
यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्रालय इस ड्रोन कंपनी को लगातार दे रहा ऑर्डर, अब ₹123 करोड़ का मिला काम, शेयर बन गया तूफान
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
#Nazara #Technologies #raise #additional #funds #company #shares #soared #Percent #Business #News #India