वैसे तो सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट रही लेकिन कुछ स्टॉक ऐसे थे जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। शेयर बाजार में लिस्टेड ऐसा ही एक स्टॉक National standard इंडिया का है। इस स्टॉक ने एक ही दिन में निवेशकों को 800 रुपये या उससे ज्यादा का मुनाफा दिया है।
क्या है शेयर प्राइस: कारोबार के अंत में National standard का स्टॉक प्राइस बीएसई इंडेक्स पर 4758.85 रुपये था। एक दिन पहले के मुकाबले स्टॉक में 783.85 रुपये या 19.72% की तेजी है। यह स्टॉक कारोबार के दौरान 4770 रुपये तक गया, जो कारोबार के दौरान 800 रुपये से ज्यादा की तेजी को दिखाता है। कंपनी का मार्केट कैप 9,517.70 करोड़ रुपये है।
दिसंबर तिमाही के जारी हुए नतीजे: कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर जानकारी दी है। इस तिमाही में कंपनी की इनकम 855 करोड़ रुपये, खर्च 375 करोड़ रुपये की रही है। एक साल पहले के मुकाबले इनकम डबल है तो वहीं खर्च में भी इजाफा हुआ है।
शेयर बाजार का हाल: गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 473.18 अंक तक लुढ़क गया था। पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 789 अंक जबकि निफ्टी 243 अंक नीचे आया है।
#National #standard #stock #price #increase #top #gainer #detail #Business #News #India