0

mp rajgarh news lover climbed on tank and demonded marriage says i have 2500 videos of girlfriend – टंकी पर चढ़ा प्रेमी, बोला शादी कराओ, मेरे पास प्रेमिका के 2500 Video, इसका क्या करूं, SDM ने कहा

Share

ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में फिल्म ‘शोले’ की वह सीन असलियत में दोहराया गया जिसमें ‘वीरू’ को पानी की टंकी पर चढ़कर ‘बसंती’ से शादी करने के लिए हंगामा मचाने दिखाया गया था। बताया जाता है कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में नाबालिग गर्लफ्रेंड की मां के डांटने पर नाराज बॉयफ्रेंड पानी की टंकी पर चढ़ गया और अपने हाथ पर चाकू मारकर खुद को लहूलुहान कर लिया। बाद में वह टंकी पर ही चक्कर खाकर गिर पड़ा। सूचना जब प्रशासन पुलिस को मिली तो अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा। 

यह घटना खिलचीपुर के कालजी बड़ली इलाके की है। पुलिस ने सिरफिरे युवक को जैसे-तैसे समझा कर नीचे उतारा और उसे अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद पुलिसकर्मी युवक की काउंसलिंग के लिए खिलचीपुर की एसडीएम पल्लवी वैद्य के सामने ले गए। एसडीएम के सामने युवक ने कहा- मैं उससे तीन वर्षों से प्यार करता हूं लेकिन उसके परिवार वाले हमारी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। उसके घरवाले हमें मिलने भी नहीं देते हैं। लड़की की मां ने मुझे मारने की धमकी दी थी। मैंने सोचा क्यों ना मैं खुद ही मर जाऊं इसलिए पानी की टंकी पर चढ़ गया।

#rajgarh #news #lover #climbed #tank #demonded #marriage #videos #girlfriend #टक #पर #चढ #परम #बल #शद #करओ #मर #पस #परमक #क #Video #इसक #कय #कर #SDM #न #कह