
पुरी में मप्र के श्रद्धालुओं की बस जली।
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से ओडिशा स्थित जगन्नाथ पुरी दर्शन करने गए श्रद्धालुओं की बस में आग लग गई। ग्वालियर से श्रद्धालु बस में सवार होकर चार धाम यात्रा के लिए निकले थे। गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई नहीं था। जानकारी लगने के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पर्यटकों से बातचीत की। संबित ने घटना का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है।
जानकारी के अनुसार घटना पुरी जिले सखीगोपाल मंदिर के पास की बताई जा रही है। ग्वालियर से बस पांच दिवसीय यात्रा के लिए निकली थी। बस में आग लगने के वक्त सभी यात्री बस से बाहर थे। आग तेजी से बस में फैली। आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल की टीम ने मशक्कत के बाद आग बुझाई। बताया जा रहा है कि बस में रखा सामान भी जल गया है। इधर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछी। बस में आग कैसे लगी इसका स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इसकी जांच की जा रही है।
संबित पात्रा ने घटना का वीडियो और जानकारी ट्वीट से साझा की है। उन्होंने लिखा कि पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ एवं गोपालजीउ के दर्शन हेतु आए दर्शनार्थियों से भरी बस में आग लगने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई, तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की। महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।
पुरी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से महाप्रभु जगन्नाथ एवं गोपालजीउ के दर्शन हेतु आए दर्शनार्थियों से भरी बस में आग लगने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई, तत्पश्चात घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव के कार्यों की निगरानी की।
महाप्रभु जगन्नाथ जी की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित एवं स्वस्थ है। pic.twitter.com/YNhet7w4az— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 9, 2023
#Newsओडश #क #पर #म #गवलयर #क #तरथयतरय #क #बस #म #लग #आग #पर #दरशन #करन #गए #थ #शरदधल #Pilgrims #Gwalior #Bus #Caught #Fire #Puri #Devotees #Visit #Puri