0

Mp News:अब कुत्ता पालने पर भी लगेगा टैक्स, 1 अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था, जानें कहां का है मामला – Tax Will Be Levied Even On Keeping A Dog In Sagar

Share

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला

कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला
– फोटो : Social Media

विस्तार

मध्यप्रदेश के सागर में अब कुत्ता पालना महंगा होने वाला है। 48 पार्षदों वाली नगर निगम परिषद ने सर्वसम्मति से तय किया है कि शहर के नागरिकों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिए कुत्ता मालिकों से टैक्स वसूला जाए। यह प्रदेश का पहला शहर है, जो कुत्ता मालिकों पर टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है। सागर नगर निगम अब कानूनविदों की सलाह के आधार पर यह नया कानून बनाएगा। इसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। 

सागर नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि शहर में आवारा कुत्ते बड़ी समस्या बन गए हैं। इस वजह से यह फैसला सही है। पालतू कुत्ते भी खुले में गंदगी करते हैं। इस वजह से सागर के सभी वार्डों में पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन और टैक्स लगाने पर सख्ती की जाएगी। हालांकि, कुत्ता मालिकों ने इस टैक्स के अनुचित करार दिया है। 

टैक्स लगाएं तो पार्क भी बनवाएं

रॉटवाइलर कुत्ते के मालिक लवेश चौधरी ने कहा कि टैक्स लगाने के बजाय नगर निगम को ऐसी जगह बनाना चाहिए, जहां कुत्तों को ले जाया जा सके। यह गलत है। हम कुत्तों को अपनी सुरक्षा के लिए रखते हैं। अगर नगर निगम को लगता है कि कुत्ते पालने के लिए टैक्स लगाना है तो उसे इन्हें घुमाने के लिए पार्क बनवाने चाहिए। एक और कुत्ता मालिक ने इस फैसले को बेहूदा बताया। उनका कहना है कि नगर निगम को आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से देखना चाहिए। जो पालतू बन चुके हैं, उन पर टैक्स लगाना अनुचित है।

सर्वसम्मति से हुआ फैसला

दरअसल, सागर नगर निगम के पार्षदों की सामान्य सभा में सभी 48 पार्षदों ने सर्वसम्मति से सुरक्षा और स्वच्छता के नाम पर कुत्ता मालिकों पर टैक्स लगाने का फैसला किया है। सागर नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि शहर के पार्षदों ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिया है। नगर निगम के लिए टैक्स कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन शहर के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण बात है।

 


#Newsअब #कतत #पलन #पर #भ #लगग #टकस #अपरल #स #लग #हग #वयवसथ #जन #कह #क #ह #ममल #Tax #Levied #Keeping #Dog #Sagar