ऐप पर पढ़ें
दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट पर खरीदना चाहते हैं तो शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट का रुख करना चाहिए। फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को करीब 35,000 रुपये कीमत वाला Motorola Edge 20 5G स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर्स भी मिलते हैं। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और परफॉर्मेंस के मामले में भी यह बेहतरीन विकल्प है।
15,000 रुपये से कम में 200MP कैमरा फोन खरीदने का मौका, फ्लिपकार्ट पर ऑफर
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Moto Edge 20 5G
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Motorola Edge 20 5G की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस को 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 20,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिल रहा है।
कैशबैक के साथ इस फोन पर 15,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है। इसे खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इस फोन को फ्रॉस्टेड ऑनेक्स और फ्रॉस्टेड पर्ल कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो यूजर्स के लिए अच्छी खबर! फिर से नए हो गए ये पुराने स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
ऐसे हैं Moto Edge 20 5G के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। डिस्प्ले पर 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस का स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस और 16MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 4000mAh बैटरी को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
#motorola #edge #108mp #camera #rupees #discount #flipkart #sale #Tech #news #hindi