ऐप पर पढ़ें
Multibagger Stock: पिछला एक साल जिन कंपनी के निवेशकों के लिए शानदार रहा है उसमें Mold-Tek Technologies Ltd एक है। सितंबर 2022 में Mold-Tek Technologies Ltd के एक शेयर का भाव 91 रुपये था। जबकि इस साल सितंबर में कंपनी के शेयर का भाव 398.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी पोजीशनल निवेशकों को इस दौरान 338 प्रतिशत का लाभ मिला है। 1 लाख रुपये का इन्वेस्टर करने वाले लोगों का पैसा 4.37 लाख रुपये हो गया है।
रेलवे के इस स्टॉक ने रिटर्न के मामले में सबको पीछे छोड़ा, RVNL से तेज रफ्तार
मगंलवार को कंपनी के शेयर 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 391 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 14 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देकर मालामाल बना दिया है। वहीं, बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
कंपनी का बहिखाता कितना मजबूत
अप्रैल से जून के दौरान Mold-Tek Technologies का कुल रेवन्यू 37.7 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल यह 29.40 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर देखें तो कंपनी का रेवन्यू 28.25 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहले तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड प्रॉफिट 6.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल के मुकाबले यह 103 प्रतिशत अधिक है।
#MoldTek #Technologies #investors #rich #year #price