0

Mohammed Shami:क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी के नहीं अब इस मामले में फंसे, करोड़ों का मामला – Cricketer Mohammed Shami And Chandra Family Of Moradabad Accused Of Grabbing Compensation For Acquired Land

Share

Cricketer Mohammed Shami and Chandra family of Moradabad accused of grabbing compensation for acquired land

मोहम्मद शमी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर करोड़ों रुपये की विवादित जमीन खरीदने के मामले में घिरे मोहम्मद शमी और मुरादाबाद के चंद्रा परिवार के लोगों पर हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का साढ़े तीन करोड़ रुपये मुआवजा हड़पने का आरोप लगा है। 

आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी शपथपत्र व दस्तावेज बनाकर गलत तरीके से मुआवजा ले लिया। खुद को जमीन का मलिक बताने वाले सैफ आलम ने डीएम समेत अन्य आला अधिकारियों को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।

मुरादाबाद के मोहल्ला बारादरी के सैफ आलम का आरोप है कि वह 2013-14 में अमेरिका में रह रहे थे। उनके परिजनों ने हाईवे स्थित श्योनाली करीब 49 बीघा जमीन मुरादाबाद के चंद्रा परिवार को बेच दी थी। जबकि इस जमीन में करीब 14 बीघा हिस्सा उनका था। उनके हिस्से की जमीन बेचने के लिए फर्जी पावर आफ अटार्नी तैयार कराई गई। 

कुल जमीन में से 14 बीघा जमीन वर्ष 2017 में डिडौली क्षेत्र के गांव सहसपुर अलीनगर के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने चंद्रा परिवार से खरीद ली थी। इसकी जानकारी सैफ आलम को हुई तो उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने 2021 में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी। 

 

#Mohammed #Shamiकरकटर #महममद #शम #क #बढ #मशकल #पतन #क #नह #अब #इस #ममल #म #फस #करड #क #ममल #Cricketer #Mohammed #Shami #Chandra #Family #Moradabad #Accused #Grabbing #Compensation #Acquired #Land