0

Mission Raniganj Motion Poster Release Akshay Kumar Play Jaswant Singh Gill Role In Movie Parineeti Chopra , मनोरंजन न्यूज

Share

ऐप पर पढ़ें

Mission Raniganj The Great BHARAT Rescue: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। फिल्म में अक्षय भगवान के दूत के किरदार में नजर आए थे। वहीं, अब वह अपनी आगामी फिल्म  ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के नाम को लेकर कुछ दिनों से बहस छिड़ी हुई थी। ऐसे में अब मूवी का नाम ‘द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’  से बदल कर ‘मिशन रानीगंज’ कर दिया गया है। इसी बीच अब फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जो बेहद दमदार है।

350 फीट गहरी कोयला खदान के नीचे फंसे दिखे अक्षय कुमार

पूजा एंटरटेनमेंट दर्शकों के लिए एक रेस्क्यू थ्रिलर ‘मिशन रानीगंज’ लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म ‘रानीगंज कोलफील्ड’ की एक असल जीवन की घटना से प्रेरित है। साथ ही इसमें जसवंत सिंह गिल के साहस को भी दिखाया गया है। अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को शेयर किया है। इसमें वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगा। बता दें, ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर है। 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था।

 

अक्षय के साथ नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा

मोशन पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ‘1989 में, एक आदमी ने असंभव को हासिल कर लिया।  6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें। टीजर कल रिलीज होगा।’  फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेगी।  इससे पहले दोनों फिल्म केसरी में साथ नजर आए थे। इसके निर्देशक टीनू सुरेश देसाई हैं और ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। अक्षय और परिणीति के अलावा फिल्म में   कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट, ओंकार दास मानिकपुरी नजर आएंगे।   

#Mission #Raniganj #Motion #Poster #Release #Akshay #Kumar #Play #Jaswant #Singh #Gill #Role #Movie #Parineeti #Chopra #मनरजन #नयज