0

Miss Universe 2023 know when and where to watch Divita Rai will represent India

Share

ऐप पर पढ़ें

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 की प्रतियोगिता इस बार अमेरिका के लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में आयोजित होगी। दुनियाभर से 86 महिलाएं इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेंगी। भारत से दिविता राय देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। विजेता को मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ताज पहनाएंगी। दिसंबर 2021 में भारत की हरनाज ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इस साल आयोजन को पूर्व मिस यूनिवर्स ओलिविया कल्पो (Olivia Culpo) और टीवी पर्सनैलिटी जेनी मे जेंकिंस (Jeannie Mai Jenkins) होस्ट करेंगी।

भारत में कब और देख पाएंगे

मिस यूनिवर्स 2023 का आयोजन 14 जनवरी, शनिवार को रात 8 बजे से होगा। भारतीय समयानुसार यह 15 जनवरी की सुबह 6.30 बजे होगा। कार्यक्रम का प्रसारण न्यू ऑरलियंस अर्नेंस्ट एन मॉरियल कन्वेंशन (New Orleans Earnest N. Morial Convention) से होगा। भारत में इस कार्यक्रम को JKN 18 चैनल के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसे ऑनलाइन वूट पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। 

कौन हैं दिविता राय

23 साल की दिविता राय ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता था। वह मिस यूनिवर्स 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। दिविता का जन्म कर्नाटक में हुआ है। वह पेशे से एक आर्किटेक्ट और मॉडल हैं। उन्हें पेंटिंग, बैडमिंटन, बास्केबॉल और म्यूजिक सुनने का शौक है। 

वायरल हुआ लुक

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के ‘नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड‘ में दिविता ने गोल्डन पंखों से बना लहंगा पहना। उनका यह लुक वायरल हो गया। दिविता सोने की चिड़िया जैसी बनकर कॉन्स्ट्यूम राउंड में देश को रिप्रजेंट कर रही थीं। 

#Universe #watch #Divita #Rai #represent #India