0

Mehul Choksi:प्रत्यर्पण से बचने के लिए भगोड़ा चौकसी एंटीगुआ में रच रहा साजिश, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा – Mehul Choksi Bribery Of Antigua Officials Exposed Know About Pnb Scam Case News In Hindi

Share

मेहुल चोकसी

मेहुल चोकसी
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़े मेहुल चौकसी को एंटीगुआ से भारत प्रत्यर्पित करने की  कोशिशें हो रही हैं। अब खबर आई है कि मेहुल चौकसी भारत प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए एंटीगुआ के बड़े अधिकारियों को रिश्वत दे रहा है। मशहूर आर्थिक अपराध जांचकर्ता केनेथ रिजोक ने अपनी रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। रिजोक ने बताया ने ब्लॉगर पर लिखे अपने एक लेख में बताया है कि मेहुल चौकसी एंटीगुआ के अधिकारियों को रिश्वत दे रहा है ताकि वह उसके भारत प्रत्यर्पण को टाल सकें। 

केनेथ रिजोक ने बताया कि चौकसी गैरकानूनी तरीके से एंटीगुआ की अदालत में उसके प्रत्यर्पण के मामले पर सुनवाई को टालने की कोशिश कर रहा है।  इसके लिए वह एंटीगुआ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडोनिस हेनरी और एंटीगुआ मजिस्ट्रेट कोनलिफ क्लार्क के संपर्क में है। चौकसी इन दोनों अधिकारियों से हाल के दिनों में कई बार संपर्क कर चुका है। कोनलिफ क्लार्क को रिश्वत देकर मेहुल चौकसी अपने भारत प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई को अनिश्चितकाल के लिए टालना चाहता है। 

 


#Mehul #Choksiपरतयरपण #स #बचन #क #लए #भगड #चकस #एटगआ #म #रच #रह #सजश #रपरट #म #चकन #वल #खलस #Mehul #Choksi #Bribery #Antigua #Officials #Exposed #Pnb #Scam #Case #News #Hindi