0

Malaika-arjun:मलाइका अरोड़ा ने ब्रेकअप की खबरों के बीच शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- अपने व्यवहार को देखो – Malaika Arora Again Shares Cryptic Post Amid Breakup Rumors With Boyfriend Arjun Kapoor

Share

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोडी को फैंस ने काफी पसंद किया है। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है, हालांकि कपल ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए नजर आए हैं। लेकिन इन दिनों दोनों के ब्रेकअप की खबरें जोरों पर हैं। मलाइका ने भी एक बार फिर से एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है और इसी के साथ बॉलीवुड के गलियारों में इनके ब्रेकअप की अफवाहें तेज हो गई हैं। 



मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘एक महिला इस बात का रिफ्लेक्शन बन जाती है कि आप उसके साथ कैसा बिहेव करते हैं। अगर आपको उसका बिहेवियर पसंद नहीं आ रहा है तो ये देखें कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं।’



हाल ही में खबरें आईं थीं कि अर्जुन कपूर कुशा कपिला को डेट कर रहे हैं. दोनों की करण जौहर के घर हुई पार्टी से ग्रुप फोटो वायरल हुई थी। हालांकि कुशा ने फोटो वायरल होने के बाद साफ कर दिया था कि वह अर्जुन कपूर को डेट नहीं कर रही हैं।



#Malaikaarjunमलइक #अरड #न #बरकअप #क #खबर #क #बच #शयर #कय #करपटक #पसट #लख #अपन #वयवहर #क #दख #Malaika #Arora #Shares #Cryptic #Post #Breakup #Rumors #Boyfriend #Arjun #Kapoor