
एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘जो लोग बजट में आश्वासन दे रहे हैं, वो गद्दार हैं। ऐसे में उनकी बात पर विश्वास कैसे किया जा सकता है।’ आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘बजट में सभी को आश्वासन दिया गया है लेकिन सवाल ये है कि इनमें से कितने पूरे होंगे। जो लोग आज आश्वासन दे रहे हैं, वो गद्दार हैं। ऐसे में उन पर विश्वास कैसे किया जा सकता है!’
आदित्य ठाकरे ने कहा कि 2015-19 में भी सरकार ने वादे किए थे लेकिन उनमें से कितने पूरे हुए? बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बजट को ऐतिहासिक और समावेशी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में छात्रों, बुजुर्गों, महिलाओं सभी के लिए कुछ ना कुछ है। राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में बजट पेश किया।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस का अहम बयान ‘उद्धव और आदित्य ठाकरे मेरे शत्रु नहीं’
#Maharashtraमहरषटर #क #बजट #पर #बल #आदतय #ठकर #ज #आशवसन #द #रह #ह #व #गददर #ह #Maharashtra #Budget #Ubt #Shiv #Sena #Aditya #Thackeray #Traitors #Giving #Assurances