0

Madhoo Shah:12 साल बाद वापसी करेंगी अजय देवगन की हीरोइन मधु, जूही चावला और हेमा मालिनी से खास रिश्ता – Madhoo Shah Comeback After 12 Years Ajay Devgn Phool Aur Kaante Actress Hema Malini Juhi Chawla Connection

Share

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के साथ फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री मधु शाह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। वह इंडस्ट्री में 12 साल बाद कमबैक कर रही हैं। मधु ने साल 1991 में ‘फूल और कांटे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म में अजय देवगन और मधु की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद ही अभिनेत्री अचानक इंडस्ट्री से गुमनाम हो गई थीं।




12 साल तक मधु हिंदी फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए लगातार वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहीं। सोशल मीडिया पर मधु काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी पुरानी और नई तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इतने साल में मधु का लुक पहले से काफी बदल गया है। 53 साल की मधु अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं। इन 12 साल के दौरान अभिनेत्री ने साउथ फिल्मों में अपना काम जारी रखा। उन्होंने तमिल, तेलुगू और मलयालम की कई फिल्मों में काम किया।

Ram Charan: अब अमेरिका को ‘गुड मॉर्निंग’ कहेंगे RRR स्टार, ग्लोबल स्टार बनने के लिए ‘राम’ ने बढ़ाए ‘चरण’


मधु का पूरा नाम मधुबाला रघुनाथ है। अभिनेत्री का जन्म 26 मार्च 1969 को हुआ था। ‘फूल और कांटे’ रिलीज होने के बाद दर्शक मधु की सुंदरता और उनके भोलेपन के दीवाने हो गए थे। इस फिल्म से वह रातों रात फेमस हो गई थीं। मधु को मनी रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ के लिए भी जाना जाता है। इस फिल्म में मधु ने अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद उन्होंने ‘दिलजले’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’, ‘रावण राज’, ‘उड़ान’, ‘हथकड़ी’, ‘यशवंत’ और ‘पहचान’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। अभिनेत्री की आखिरी फिल्म जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ थी।

Jansen Panettiere: ‘द वॉकिंग डेड’ फेम एक्टर जानसेन पैनेटीयर का निधन, महज 28 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस



#Madhoo #Shah12 #सल #बद #वपस #करग #अजय #दवगन #क #हरइन #मध #जह #चवल #और #हम #मलन #स #खस #रशत #Madhoo #Shah #Comeback #Years #Ajay #Devgn #Phool #Aur #Kaante #Actress #Hema #Malini #Juhi #Chawla #Connection