मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से डील के बाद चॉकलेट कंपनी के एक शेयर लगातार अपर सर्किट में हैं। यह शेयर Lotus चॉकलेट का है। Lotus चॉकलेट के शेयर आज शुक्रवार को भी 5% के अपर सर्किट में थे। कंपनी के शेयर आज 199.95 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि लगभग दो सप्ताह पहले मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने चॉकलेट कंपनी-Lotus चॉकलेट (Lotus Chocolate Company share) के साथ एक बड़ी डील का ऐलान किया था। इसके बाद से ही Lotus चॉकलेट के शेयर की तगड़ी खरीदारी हो रही है। तब से अब तक यह शेयर लगभग 70% तक चढ़ गया है।
शेयर में लगातार अपर सर्किट
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर में अपर सर्किट लगा और यह बीएसई इंडेक्स पर 199.95 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। बता दें कि बीते 29 नवंबर को बीएसई इंडेक्स पर लोटस चॉकलेट का शेयर भाव 117 रुपये के स्तर पर था। तब से अब तक यह 70% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
5 दिन में पैसा डबल: इस शेयर में तूफानी तेजी, लगातार अपर सर्किट, सप्ताहभर में 105% रिटर्न
जानिए डील की डिटेल
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने लोटस चॉकलेट में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए खुली पेशकश की है। डीएएम कैपिटल ने एक नोटिस में कहा कि दोनों कंपनियां ओपन ऑफर के तहत 115.50 रुपये प्रति शेयर की तय कीमत पर लोटस चॉकलेट के 33.38 लाख शेयरों का अधिग्रहण करेंगी। प्रस्ताव पूरी तरह स्वीकृत होने पर ऑफर का कुल आकार 38.56 करोड़ रुपये होगा। ओपन ऑफर 21 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक वैलिड है। बता दें कि रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पिछले हफ्ते लोटस की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 51 प्रतिशत हिस्से के अधिग्रहण की घोषणा की थी। इसके बाद ओपन ऑफर की पेशकश की गई है।
#Lotus #Chocolate #Company #share #surges #percent #mukesh #ambani #deal #Business #News #India