0

Lg पर Cm केजरीवाल का हमला:’सरकार के काम में बढ़ रहा एलजी का दखल’, उपराज्यपाल बोले- विकास पर दें ध्यान – After meeting cm Kejriwal Told Interference Of Lg In Work Of Government As Unconstitutional

Share

सीएम अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ बैठक की। यह बैठक शाम चार बजे एलजी कार्यालय पर हुई। बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता कर एलजी पर हमला बोला। वहीं बैठक के बाद राजनिवास के अधिकारियों ने बताया कि एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल से हर मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने और दिल्ली के विकास पर ध्यान देने के लिए कहा है। 


#पर #कजरवल #क #हमलसरकर #क #कम #म #बढ #रह #एलज #क #दखल #उपरजयपल #बल #वकस #पर #द #धयन #Aftermeetingcm #Kejriwal #Told #Interference #Work #Government #Unconstitutional