Kuttey Box Office Collection Day 2: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), राधिका मदान (Radhika Madan), तबू (Tabu), कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज स्टारर फिल्म कुत्ते का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है। कुत्ते (Kuttey) का जहां पहले दिन कलेक्शन कुछ अच्छा नहीं था तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई में कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं दिख रही है।
कितना रहा फिल्म का कलेक्शन
फिल्म कुत्ते का कलेक्शन पहले दिन जहां कम रहा था तो दूसरे दिन भी कलेक्शन में कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला है। कुत्ते ने पहले दिन 1.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स हैं तो ये आंकड़े आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। यानी फिल्म का कुल कलेक्शन 2 दिन में 3 करोड़ रुपये भी नहीं हो पाया है।
आसमान का डेब्यू
बता दें कि कुत्ते का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म को खूब प्रमोट किया गया था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इसके बाद भी फिल्म दर्शकों को पर्दे तक खींचने में कामयाब नहीं दिखी है। फिल्म का बजट तो 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं कास्ट को कितनी फीस मिली है। ये भी हम आपको बताते हैं।
अर्जुन कपूर : 8 करोड़ रुपये
राधिका मदान: 1 करोड़ रुपये
तबू : 3.5 करोड़ रुपये
कोंकणा सेन शर्मा: 85 लाख रुपये
नसीरुद्दीन शाह: 50 लाख रुपये
कुमुद मिश्रा : 70 लाख रुपये
शार्दुल भारद्वाज: 30 लाख रुपये
#Kuttey #Box #Office #Collection #Starring #Arjun #Kapoor #Radhika #Madan #Tabu #Konkona #Sensharma #Naseeruddin #Shah #Kumud #Mishra #Entertainment #News #India