0

Kuttey Box Office Collection Day 1 Starring Arjun Kapoor Radhika Madan Tabu Konkona Sensharma Naseeruddin Shah Kumud Mishra – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

Kuttey Box Office Collection: अर्जुन कपूर  (Arjun Kapoor), राधिका मदान (Radhika Madan), तबू (Tabu), कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, शार्दुल भारद्वाज स्टारर फिल्म कुत्ते बीते दिन रिलीज हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। वहीं दर्शकों को ये फिल्म कितनी पसंद आई, ये बात तो फिल्म के कलेक्शन से ही साफ हो पाएगी। अभी तक फिल्म के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं लेकिन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक कुत्ते ने कितना कलेक्शन किया है, ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

फिल्म ने कमाए डेढ़ करोड़ रुपये

फिल्म कुत्ते के आधिकारिक आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। sacnilk की  रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.40 करोड़ का कलेक्शन किया है, हालांकि ये कलेक्शन आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। बता दें कि फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपये है।

स्टारकास्ट की सैलरी

कुत्ते का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का बजट तो 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं कास्ट को कितनी फीस मिली है। ये भी हम आपको बताते हैं।

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor): 8 करोड़ रुपये

राधिका मदान (Radhika Madan): 1 करोड़ रुपये

तबू (Tabu): 3.5 करोड़ रुपये

कोंकणा सेन शर्मा(Konkona Sensharma): 85 लाख रुपये

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah): 50 लाख रुपये

कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra): 70 लाख रुपये

शार्दुल भारद्वाज (Shardul Bhardwaj): 30 लाख रुपये

 

#Kuttey #Box #Office #Collection #Day #Starring #Arjun #Kapoor #Radhika #Madan #Tabu #Konkona #Sensharma #Naseeruddin #Shah #Kumud #Mishra #Entertainment #News #India