0

Krishca Strapping Solutions GMP reached to 70 rupee investor could gain 130 percent listing gain – Business News India

Share

ऐप पर पढ़ें

कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ करीब 337 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, आईपीओ का रिटेल कोटा 572 गुना से ज्यादा भर गया। कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस (Krishca Strapping Solutions IPO) के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़कर अब 70 रुपये पहुंच गया है। 

लिस्टिंग के दिन हो सकता है 130% का फायदा

कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के आईपीओ का प्राइस बैंड 51-54 रुपये है। बाजार के जानकारों का कहना है कि कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 70 रुपये पहुंच गया है। अगर कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम इतना ही बना रहता है तो कंपनी के शेयर 124 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही इनवेस्टर्स को 130 पर्सेंट का फायदा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- सरकार ने बढ़ाई लीव इनकैशमेंट पर टैक्स छूट की लिमिट, ₹25 लाख तक पर राहत

करीब 18 करोड़ रुपये का है कंपनी का आईपीओ

कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस आईपीओ से 17.93 करोड़ रुपये जुटा रही है। आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। एक लॉट में 2000 शेयर हैं। कृष्का स्ट्रैपिंग सॉल्यूशंस, स्ट्रैपिंग टूल्स और स्ट्रैपिंग सील्स की मैन्युफैक्चरर और होलसेलर है। चेन्नई में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग इकाई है, जिसमें स्टील स्ट्रैप्स की कैपेसिटी 18000 MT की है। वहीं, स्ट्रैपिंग सील्स की कैपेसिटी 80 मिलियन सालाना की है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 86.34 पर्सेंट है, जो कि पब्लिक इश्यू के बाद 62.6 पर्सेंट रह जाएगी। 

यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 1 बोनस दे रही यह छोटी कंपनी, आ गई रिकॉर्ड डेट, 106% चढ़ गया है शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

#Krishca #Strapping #Solutions #GMP #reached #rupee #investor #gain #percent #listing #gain #Business #News #India