
कोहली (बाएं) और गंभीर (दाएं) भिड़ते हुए, बीच बचाव करते बाकी खिलाड़ी
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच ने जान फूंक दी। इस मैच में जमकर विवाद हुए। कभी आरसीबी के विराट कोहली और लखनऊ के नवीन उल हक के बीच लड़ाई हुई, तो कभी विराट लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर से भिड़ गए। इन विवादों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस दो पक्षों में बंट गए हैं। कोई विराट का पक्ष ले रहा है, तो कोई नवीन-गंभीर की साइड ले रहा है। हालांकि, इस विवाद में कोहली और गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई थी, यह जानने की दिलचस्पी सबमें है। एक चश्मदीद ने इस पूरी घटना की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को दी है। उसने बताया कि विवाद के दौरान कोहली और गंभीर में क्या बातचीत हुई थी। साथ ही यह भी बताया कि गंभीर ने मैच के बाद काइल मेयर्स को कोहली से बात करने से क्यों मना किया था। आइए जानतें हैं-
This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam Gambhir 💥#LSGvsRCB #RCBvsLSG #ipl #ViratKohli #goutamgambhir #ViratvsGambhir @imVkohli @JioCinema #naveenulhaq pic.twitter.com/r1HOpaXOEq
— Sourav P (@_sourav_p) May 2, 2023
#Kohli #Gambhirत #अब #त #मझ #सखएग #चशमदद #न #बतई #कहल #और #गभर #क #बच #ववद #क #पर #कहन #जन #Ipl #Gautam #Gambhir #Told #Virat #Kohli #Onfield #Spat #Eyewitness #Reveals #Talk