0

Khesari Lal Yadav :खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज, यामिनी सिंह के साथ मचाई धूम – Khesari Lal Yadav New Music Video Release Bhojpuri Actor Danced With Actres Yamini Singh Song Goes Viral

Share

भोजपुरी फिल्मों के सितारे इन दिनों फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं। हर हफ्ते भोजपुरी के सितारों का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो रिलीज होता रहता है। इसमें भोजपुरी सितारों की मोटी कमाई भी होती है और उनकी लोकप्रियता भी बरकरार रहती है। भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव का आज सुबह म्यूजिक वीडियो ‘ललका टी- शर्टवा’ रिलीज हुआ है, जिसमें उन्होंने यामिनी सिंह के साथ काम किया है। 



अभिनेता खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के ऐसे एक्टर और सिंगर हैं, जिनका पिछले साल साल यूट्यूब इंडिया की टॉप 10 म्यूजिक वीडियोज में दो गाने ‘ले ले आई कोका कोला’ और ‘नथुनियां’ शामिल था। भोजपुरी सिनेमा के सितारों पर अक्सर फिल्म के निर्माता यह आरोप लगाते रहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा के सितारे फिल्मों से ज्यादा अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करते हैं। हालांकि, बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं, जितना वो अपने गानों के प्रमोशन में समय देते हैं, उतना ही फिल्मों के भी प्रमोशन में समय देते हैं। गाने इसलिए ज्यादा प्रमोट हो जाते हैं, क्योंकि स्टेज परफार्म के दौरान ऐसे गानों की डिमांड ज्यादा होती है।

Tiger 3: इंतजार की घड़ी खत्म! सलमान-शाहरुख इस दिन शूट करेंगे ‘टाइगर 3’ का स्पेशल सीक्वेंस




भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का गाना ‘ललका टी- शर्टवा’ अन्नपूर्णा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने में खेसारी लाल यादव एक सीधे-साधे कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनके लाल टीशर्ट पर यामिनी सिंह फिदा हो गई हैं और उन्हें अपनी गली में आने के लिए इनविटेशन दे रही हैं। इस गाने को लेकर खेसारी लाल यादव कहते हैं, ‘ललका टी- शर्टवा’ मस्ती भरा गीत  है। यह  एक ऐसा गीत है जिसे हर वर्ग के लोगों को पसंद आएगा।

Shahid Kapoor: अनीस बज्मी की एक्शन कॉमेडी के लिए शाहिद कपूर तैयार, यूपी-बिहार में होगी शूटिंग


#Khesari #Lal #Yadav #खसर #लल #यदव #क #नय #मयजक #वडय #रलज #यमन #सह #क #सथ #मचई #धम #Khesari #Lal #Yadav #Music #Video #Release #Bhojpuri #Actor #Danced #Actres #Yamini #Singh #Song #Viral