0

KGF Chapter 3 Yash to be Replaced by Some Another Actor Makers Give Shocking Information – Entertainment News India

Share

ऐप पर पढ़ें

साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की फिल्म KGF और KGF Chapter 2 ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। फिल्म का दूसरा पार्ट सुपरहिट होने के बाद अब फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर हो रही कुछ खबरों की मानें तो KGF Chapter 5 में सुपरस्टार यश नहीं होंगे। जाहिर तौर पर यह खबर यश के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली हो सकती है।

KGF 5 में नहीं होंगे सुपरस्टार यश

बता दें कि KGF Chapter 2 के अंत में रॉकी पूरा खजाना लेकर समंदर में समा जाता है। बहुत से फैंस ने उस वक्त यह बात कही थी कि KGF Chapter 3 एक प्रीक्वल मूवी हो सकती है, लेकिन आपको बता दें कि पार्ट वन में रॉकी के बचपन की कहानी पहले ही दिखाई जा चुकी है और पार्ट 2 में उसे KGF हासिल करते और उस पर राज करते दिखाया गया था। ऐसे में पार्ट 3 क्या होगा यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

कब रिलीज होगी KGF Chapter 3.?

लेकिन यहां पर पार्ट 3 से पहले पार्ट 5 के बारे में यह शॉकिंग न्यूज आ गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक KGF के मेकर्स ने बताया, ‘KGF फ्रेंचाइजी में इस बात की संभावना है कि पांचवे पार्ट के बाद कोई और एक्टर रॉकी भाई का किरदार प्ले करे, जैसे जेम्स बॉन्ड सीरीज में हुआ था, हीरो बदलते रहे थे।’ इतना ही नहीं मेकर्स ने यह भी बताया कि KGF का तीसरा पार्ट साल 2026 में रिलीज हो सकता है।

#KGF #Chapter #Yash #Replaced #Actor #Makers #Give #Shocking #Information #Entertainment #News #India