0

Kareena Kapoor:’जाने जान’ के लिए सैफ अली खान ने करीना को दी थी सख्त हिदायत, कही थी यह बात – Jaane Jaan Star Kareena Kapoor Khan Says Everyone Doing Such Good Work I Did Not Want To Be Left Behind

Share

करीना कपूर फिल्म ‘जाने जान’ के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में वह इस बारे में बात करती नजर आईं। इसे लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि वह अब उससे भी ज्यादा नर्वस हैं, जितनी 23 साल पहले अपनी डेब्यू फिल्म करने के दौरान नर्वस थीं। बता दें कि करीना ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ (2000) से बॉलीवुड में कदम रखा था। इतना ही नहीं, बेबो के ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट के दौरान उनके पति सैफ ने भी उन्हें तमाम हिदायत दीं।



करीना ने कहा, ‘मैं बहुत नर्वस हूं, क्योंकि लोग अपनी स्क्रीन पर बहुत करीब से मुझे देखने जा रहे हैं। ओटीटी पर हर कोई अच्छा काम कर रहा है, ऐसे में मैं भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहती थी।’ करीना ने आगे कहा कि वह और ‘जाने जान’ के निर्देशक सुजॉय घोष एक दशक से भी अधिक समय से साथ काम करना चाह रहे थे। अब जब यह तमन्ना पूरी हो रही है तो दोनों बेहद खुश हैं।





#Kareena #Kapoorजन #जन #क #लए #सफ #अल #खन #न #करन #क #द #थ #सखत #हदयत #कह #थ #यह #बत #Jaane #Jaan #Star #Kareena #Kapoor #Khan #Good #Work #Left