
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के चलते सवारियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11बजे से दिल्ली से लखनऊ सवारियां लेकर एक निजी बस जा रही थी। इस दौरान कोहरे कर कारण ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
वहीं, 17 लोग गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमल भाटी मौके पर पहुंचे घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। थाना प्रभारी ने बताया अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। घायलों को उपचार जारी है।
#Kannauj #Accidentआगरलखनऊ #एकसपरसव #पर #घन #कहर #म #पलट #बस #तन #क #मत #और #घयल #Bus #Overturned #Agralucknow #Expressway #Kannauj #Died #Injured