04:05 PM, 05-Jan-2023
निधि की मां का दवा डर की वजह से बेटी ने पुलिस से नहीं की शिकायत
कंझावला मौत मामले की चश्मदीद गवाह निधि की मां ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी बेटी दुर्घटना के बाद डरी हुई थी और इसलिए उसने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की।
01:47 PM, 05-Jan-2023
जरूरत पड़ने पर हो सकता है नार्को टेस्ट
पुलिस हर गवाह और पक्ष से गहनता से पूछताछ कर रही है। जरूरत पड़ने पर पुलिस नार्को टेस्ट भी करा सकती है।
01:00 PM, 05-Jan-2023
आरोपियों के बयान में विरोधाभास है-पुलिस
साथ ही कार मालिक को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों के बयान में विरोधाभास है। आरोपी बार-बार बयान बदल रहे हैं। मृतक का शारीरिक शोषण नहीं हुआ था। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट फाइनल आनी बाकी है। निधि इस मामले की महत्वपूर्ण चश्मदीद है।
12:34 PM, 05-Jan-2023
हमारी 18 टीम काम कर रही हैं-पुलिस
सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि एक आरोपी के भाई को बचाने की कोशिश की। मामले में हमारी 18 टीम काम कर रही हैं। हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
12:27 PM, 05-Jan-2023
अमित के पास लाइसेंस नहीं था, सबूतों से छेड़छाड़ हुई: पुलिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने मामले में चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज किया है। गाड़ी अमित ड्राइव कर रहा था। अमित के पास लाइसेंस नहीं था। उसके भाई ने दूसरे को पुलिस के सामने कार चलाने की बात कहने के लिए कहा था। सबूतों से छेड़छाड़ की गई है।
12:25 PM, 05-Jan-2023
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है- दिल्ली पुलिस
स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि पांच नहीं सात आरोपी हैं। अमित के दो दोस्त भी मामले में आरोपी हैं। अन्य दो लोगों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। इनके नाम आशुतोष और अंकुश खन्ना हैं।
12:18 PM, 05-Jan-2023
31 दिसंबर देर रात हुआ था हादसा
दिल्ली में हुआ यह हादसा एकदम अनोखा था। जिसमें शव कार के नीचे फंसा हुआ था। शव अपने आप कार से नीचे गिर जाए, इसके लिए आरोपी कार को उसी लोकेशन में घूमा रहे थे। आपको बता दें कि 31 दिसंबर देर रात स्कूटी सवार अंजलि और उसकी दोस्त निधि को कंझावला इलाके में एक कार ने टक्कर मार दी थी।
टक्कर लगने के बाद अंजलि कार के नीचे गिर गई थी, इससे उसका पैर कार में फंस गया था। जबकि उसकी दोस्त निधि दूसरी तरफ गिरी थी। आरोपी कार सवार युवक अंजलि को 13 किलोमीटर तक सड़कों घसीटते रहे। इसके बाद कंझावला थाना इलाके में कार में फंसे शव को निकालकर फरार हो गए थे। तब से अब तक पुलिस जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। साथ ही रोजाना सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे हैं।
12:15 PM, 05-Jan-2023
पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी
फुटेज में एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पीसीआर वैन उस वक्त एक्टिव थी और काम कर रही थी। हालांकि पीसीआर के सूत्र बताते हैं कि वो PCR वैन बलेनो कार को नहीं तलाश रही थी, बल्कि वो किसी अन्य झगड़े की कॉल पर जा रही थी। जिस जगह का यह फुटेज है उस इलाके में खेत होने की वजह से धुंध जैसी स्थित अक्सर बनी रहती है।
11:39 AM, 05-Jan-2023
कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया
दिल्ली के कंझावला मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में बलेनो कार के ठीक पीछे दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन भी गुजरती हुई दिख रही है। फुटेज के अनुसार, एक लोकेशन पर जहां टर्निंग पॉइंट और चौराहा जैसा पॉइंट बना है, वहां पुलिस की PCR वैन और बलेनो कार के बीच करीब 40 सेकंड का अंतर था। लेकिन उस दौरान भी बलेनो कार बेहद तेजी से गुजरती हुई दिख रही है। जबकि उसके विपरीत रूट यानी सामने की तरफ से PCR वैन भी उसी लोकेशन से गुजरती दिखाई दे रही है।
11:00 AM, 05-Jan-2023
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा अंजलि का परिवार
दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हुई अंजलि का परिवार आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
10:44 AM, 05-Jan-2023
Kanjhawala Case Live Updates: कंझावला मामले में नया मोड़, घटना में दो लोग और शामिल, बार-बार बयान बदल रहे आरोपी
दिल्ली के कंझावला में हुए सड़क हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। डीसीपी की देखरेख में एसआईटी काम करेगी। वहीं, कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस आज पांचों आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी।
#Kanjhawala #Case #Live #Updatesकझवल #ममल #म #नय #मड #घटन #म #द #लग #और #शमल #बरबर #बयन #बदल #रह #आरप #Kanjhawala #Death #Case #Live #Updates #Victims #Family #Demands #Section #Imposed #Anjali #Friend #Nidhi