0

Kanjhawala Case:कंझावला कांड में एक और नया मोड़, अंजलि के खिलाफ भी दिल्ली में दर्ज है मुकदमा, ये था मामला – Delhi Kanjhawala Case A Case Has Also Been Registered Against Anjali In Punjabi Bagh Police Station

Share

दिल्ली के कंझावला कांड में कार की चपेट में आकर जान गंवाने वाली अंजलि के खिलाफ भी पहले से पंजाबी बाग थाने में लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज है। छह महीने पहले पंजाबी बाग के क्लब रोड पर सड़क हादसा हुआ था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इस घटना का फुटेज भी सामने आया है। इसमें वह तेज रफ्तार से स्कूटी चलाते हुए दिख रही है। इसी दौरान उसकी स्कूटी सड़क के किनारे रखे टायर पर चढ़कर उछल गई थी। डॉक्टरों ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में उसके मुंह से शराब की बदबू आने की बात लिखी थी और उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। 

पिछले साल 16 जुलाई को पंजाबी बाग थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, घटना देर रात करीब दो बजे हुई थी। पुलिस को रघुवीर नगर स्थित गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल से सड़क हादसे में एक युवती के घायल होने की जानकारी मिली थी। 

 

युवती बयान देने की स्थिति में नहीं थी। जांच करने पर पता चला कि क्लब रोड पर हादसा हुआ है।

 

अंजलि की मां की बिगड़ी सेहत, नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती

कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि की मां रेखा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में शनिवार शाम भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने रेखा की हालत को देखते हुए तत्काल उन्हें नेफ्रोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती कर लिया।

 

रेखा की किडनी पहले से ही खराब है। बेटी के गुजरने के बाद उनकी लगातार बिगड़ती तबीयत को देखते हुए शनिवार शाम अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। 

 


#Kanjhawala #Caseकझवल #कड #म #एक #और #नय #मड #अजल #क #खलफ #भ #दलल #म #दरज #ह #मकदम #य #थ #ममल #Delhi #Kanjhawala #Case #Case #Registered #Anjali #Punjabi #Bagh #Police #Station