
Delhi case
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि के घर में चोरी हो गई। अमन विहार स्थित घर से बदमाश एलईडी टीवी, बर्तन व कपड़े चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने के बाद अमन विहार थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।वहीं परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है।
सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अमन विहार पुलिस को करण विहार स्थित एक घर में चोरी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घर के दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। इसके बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि घर अंजलि का है, जिसकी कार से कुचलने से मौत हो गई थी। अंजलि का परिवार अभी सुल्तानपुरी मेंं रहने वाली उसकी नानी के घर में रह रहा है और इस मकान में ताला लगा हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की सूचना उनकी पड़ोसी कांता नाम की महिला ने दी थी। जांच के दौरान पता चला कि घर से एलईडी टीवी, कुछ कपड़े और बर्तन चोरी हुए हैं। परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आराेपी की पहचान करने में जुटी है।
#Kanjhawala #Caseअजल #क #घर #चर #बरतनकपड #समत #अनय #समन #भ #ल #गए #बदमश #नध #पर #सजश #क #आरप #Kanjhawala #Case #Anjalibs #House #Accused #Conspiracy #Stolen #Funds