0

Kanjhawala Case:अंजलि के घर चोरी, बर्तन-कपड़े समेत अन्य सामान भी ले गए बदमाश, निधि पर साजिश का आरोप – Kanjhawala Case Anjalibs House Accused Of Conspiracy On Stolen Funds

Share

Delhi case

Delhi case
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि के घर में चोरी हो गई। अमन विहार स्थित घर से बदमाश एलईडी टीवी, बर्तन व कपड़े चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने के बाद अमन विहार थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।वहीं परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है।

सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अमन विहार पुलिस को करण विहार स्थित एक घर में चोरी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घर के दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। इसके बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि घर अंजलि का है, जिसकी कार से कुचलने से मौत हो गई थी। अंजलि का परिवार अभी सुल्तानपुरी मेंं रहने वाली उसकी नानी के घर में रह रहा है और इस मकान में ताला लगा हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की सूचना उनकी पड़ोसी कांता नाम की महिला ने दी थी। जांच के दौरान पता चला कि घर से एलईडी टीवी, कुछ कपड़े और बर्तन चोरी हुए हैं। परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आराेपी की पहचान करने में जुटी है।

पीड़ित परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपये
उपराज्यपाल ने कंझावला कांड के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से मृतका अंजलि के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का प्रस्ताव एलजी को भेजा था। इसे मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव अतिरिक्त सहायता का भरोसा दिलाया।

300 कैमरों की फुटेज खंगाल मामले की तह तक पहुंचने का पुलिस का दावा
कंझावला कांड में अंजलि को कार से घसीटकर मारे जाने के मामले में पुलिस ने अब तक तीन सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है। पुलिस ने फुटेज के जरिये मामले की तह तक पहुंचने का दावा किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस आरोपी की कार से एकत्र किए गए खून के नमूनों का मृतका की मां के खून से मिलान करवाएगी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुरी में स्कूटी के कार से टकराने की पुष्टि के लिए फुटेज हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

आसपास के 300 से अधिक कैमरों को पहले ही स्कैन किया जा चुका है। इसके जरिये पुलिस को पता लगाने में मदद मिली है कि दुर्घटना कैसे हुई है। पुलिस ने यह भी कहा कि कार के नीचे से मिले खून के नमूने एकत्र किए गए हैं जिसका अंजलि की मां के खून से मिलान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि कार में बैठे आरोपियों ने अंजलि को इसलिए बाहर नहीं निकाला क्योंकि वह डर गए थे। उन्हें डर था कि किसी ने देख लिया तो वह हत्या के मामले में फंस सकते हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बयान में विरोधाभास है इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

विस्तार

कंझावला कांड में जान गंवाने वाली अंजलि के घर में चोरी हो गई। अमन विहार स्थित घर से बदमाश एलईडी टीवी, बर्तन व कपड़े चोरी कर ले गए। सोमवार सुबह घटना का खुलासा होने के बाद अमन विहार थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।वहीं परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है।

सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अमन विहार पुलिस को करण विहार स्थित एक घर में चोरी की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घर के दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। इसके बाद क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई। जांच में पता चला कि घर अंजलि का है, जिसकी कार से कुचलने से मौत हो गई थी। अंजलि का परिवार अभी सुल्तानपुरी मेंं रहने वाली उसकी नानी के घर में रह रहा है और इस मकान में ताला लगा हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की सूचना उनकी पड़ोसी कांता नाम की महिला ने दी थी। जांच के दौरान पता चला कि घर से एलईडी टीवी, कुछ कपड़े और बर्तन चोरी हुए हैं। परिवार वालों ने अंजलि मामले की चश्मदीद निधि और पुलिस पर साजिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आराेपी की पहचान करने में जुटी है।


#Kanjhawala #Caseअजल #क #घर #चर #बरतनकपड #समत #अनय #समन #भ #ल #गए #बदमश #नध #पर #सजश #क #आरप #Kanjhawala #Case #Anjalibs #House #Accused #Conspiracy #Stolen #Funds