0

Kanjhawala Case:अंजलि की दोस्त ने हादसे के बाद पड़ोसी से मांगा था यह सामान, युवक बोला- बहुत हड़बड़ी में थी… – Delhi Kanjhawala Case Anjali Friend Nidhi Had Asked For Mobile Charger From Neighbor After Accident

Share

सुल्तानपुरी कांड में एक और सीसीटीवी कैमेरे की फुटेज बुधवार को सामने आई। इनमें से एक में अंजलि की दोस्त निधि के घर के पास की है। इसमें निधि पड़ोसी से मोबाइल चार्जर मांगती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी दुर्घटना स्थल के नजदीक की है। इसमें अंजलि स्कूटी चला रही थी और उसकी सहेली निधि स्कूटी पर पीछे बैठी हुई है। सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने दोनों सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया हैं। पुलिस दोनों वीडियो समेत अन्य को जांच के लिए भेज रही है।

पड़ोसी ने बताया कि जिस समय निधि घर लौटी, उस समय तीन-चार लोग आग ताप रहे थे। इनमें से एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि निधि ने पहले अपने घर का गेट खटखटाया। गेट नहीं खुला तो वह उसके पास आई। वह बहुत ही हड़बड़ी में थी। उसका मोबाइल फोन बंद था। निधि ने उससे मोबाइल का चार्जर मांगा। इसके बाद वह अपने घर चली गई।

 

पड़ोसी का कहना है कि निधि ने अगले दिन सुबह सभी को बताया था कि उसका हादसा हुआ है। पर उसने यह नहीं बताया कि वह हादसे के बाद मौके से भाग खड़ी हुई और अपने घर आ गई। निधि के इस कदम से पड़ोसी भी नाराज हैं।

पड़ोसियों का कहना है कि निधि को अपनी सहेली की सहायता करनी चाहिए थे। हो सकता है वह बच जाती।

 

बाहरी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को किशन विहार में हादसे वाली जगह से कुछ पहले की एक सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। इसमें दिखाई दे रहा है कि अंजलि ही स्कूटी चला रही है। निधि उसके पीछे बैठी हुई है।

 

पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए एफएसएल में नमूने जमा कराए

उधर, बाहरी जिला पुलिस ने बुधवार को सुल्तानपुरी कांड के पांचों आरोपियों की कार का निरीक्षण किया। इस दौरान रोहिणी स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी मौजूद थी। बाहरी जिला डीसीपी हरेंद्र सिंह ने निरीक्षण खुद किया। वह खुद कार के नीचे लेटे और देखा कि कार में युवती अंजलि कहां फंसी थी। 

 


#Kanjhawala #Caseअजल #क #दसत #न #हदस #क #बद #पडस #स #मग #थ #यह #समन #यवक #बल #बहत #हडबड #म #थ.. #Delhi #Kanjhawala #Case #Anjali #Friend #Nidhi #Asked #Mobile #Charger #Neighbor #Accident