
अमर उजाला ने कल्याण चौबे से बातचीत की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय फुटबॉल टीम 2014 इंचियोन एशियन गेम्स के बाद इस साल पहली बार इन खेलों में नजर आएगी। टीम इंडिया को हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स में खेलने की अनुमति मिल गई है। सुनील छेत्री के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम नौ वर्षों बाद इन खेलों में खेलती नजर आएगी। हाल-फिलहाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।
इंफाल में ट्राइ-नेशन टूर्नामेंट में जीतने के बाद टीम इंडिया ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ कप में जीत हासिल की। अब भारतीय फुटबॉल टीम से एशियन गेम्स भी करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। वहीं, दूसरी तरह एशियन चैंपियंस लीग के जरिये ब्राजील के स्टार फुटबॉलर और सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल हिलाल से खेलने वाले नेमार भी भारत आने वाले हैं।
#Kalyan #Chaubeyनमर #क #सवगत #स #लकर #भरतय #फटबल #म #आए #बदलव #तक #पढ #Aiff #चफ #क #एकसकलसव #इटरवय #India #Football #Federation #Chief #Kalyan #Chaubey #Exclusive #Interview #Amarujala #Neymar #Asian #Games