Joshimath: …तो क्या ‘होलो स्ट्रक्चर’से आई घरों में दरारें? अब ERT मशीन खोल सकती है धरती के अंदर का ‘राज’
शनिवार को जोशीमठ से अध्ययन करके लौटी विशेषज्ञ समिति ने शासन से उन भवनों को जल्द से जल्द गिराने की सिफारिश की है, जिनमें बहुत अधिक दरारें आ चुकी हैं। शासन ने ऐसे भवनों को गिराने का निर्णय ले लिया है। हालांकि, जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से पहले हर पहलू पर विचार किया जा रहा है।
अभी तक 603 भवनों में दरारों की सूचना
जोशीमठ में 603 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। यह सूचना प्रशासन को लोगों ने दी है। प्रभावितों की सूचना पर प्रशासन ने इन भवनों का मौका मुआयना भी कर लिया है। 67 परिवारों को अस्थायी स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
तीन जोन में बांटकर यह डेटा जुटाएंगे
डेंजर: ऐसे भवन जो बहुत ज्यादा जर्जर हैं और पूरी तरह से असुरक्षित हैं।
बफर: ऐसे भवन जिनमें हल्की दरारें हैं लेकिन उनके बढ़ने का खतरा है।
सेफ: ऐसे भवन जहां कोई दरार नहीं आई है और रहने के लिए सुरक्षित हैं।
प्रभावितों के बारे में भी सूचना जुटाएगी टीम
1. भवन आवासीय है या व्यावसायिक।
2. भवन में रहने वाले परिवार का व्यवसाय क्या है, परिवार में कितने लोग हैं।
3. डेंजर जोन में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने से पहले पूछा जाएगा कि वे स्थायी तौर पर कहां पुनर्वास चाहेंगे।
मैं अब जोशीमठ में ही रहूंगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सबसे पहले वह भवनों को तीन जोन में बांटे। कई व्यावसायिक भवन भी हैं। लोग जोशीमठ से दूर स्थायी तौर पर शिफ्ट होना चाहेंगे या नहीं, इन सभी पहलुओं पर सूचनाएं जुटाने के बाद आगे की नीति पर काम करेंगे।
– आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव, (मुख्यमंत्री)।
#Joshimathअसरकषत #सरकषत #और #बफर #जन #म #बटग #दरक #रह #जशमठ #क #भवन…उसक #बद #तय #हग #रणनत #Joshimath #Sinking #Buildings #Divided #Unsafe #Safe #Buffer #Zones