ऐप पर पढ़ें
Jawan Pre Release Updates: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस एक्शन पैक्ड ड्रामा फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर, सिमरजीत सिंह नागरा, अज़ी बागरिया और मनहर कुमार नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा। रिलीज से पहले ‘जवान’ के मेकर्स ने सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। आइए फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ एडवांस बुकिंग के बारे में जानते हैं।
स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे
‘जवान’ की स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, मुकेश छाबड़ा और भूषण कुमार पहुंचे थे। इसके अलावा सुनील ग्राेवर, सान्या मल्होत्रा समेत कई अन्य सेलेब्स भी यशराज स्टूडियोज के बाहर स्पॉट हुए, जहां फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी।
एडवांस बुकिंग के जरिए इतनी हुई फिल्म की कमाई
‘जवान’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। Sacnilk की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए ‘जवान’ के पहले दिन के 10,81,091 टिकट्स बिक (32.01 करोड़ रुपये) चुके हैं। वहीं दूसरे दिन और तीसरे दिन क्रमश: 6,10,616 (17.81 करोड़ रुपये) और 7,90,318 (18.36 करोड़ रुपये) टिकट्स बिके। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कुल 68.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
डे 1 बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, ‘जवान’ पहले दिन 100 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है। इसमें से 40 करोड़ रुपये की कमाई वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से और 60 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस से हो सकता है।
#Jawan #Pre #Release #Live #Updates #Shahrukh #Khan #Film #Screening #Day #Box #Office #Prediction #Advance #Booking