हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है तब से निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। शाहरुख खान की फिल्म पिछले हफ्ते कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिलीज हुई और रविवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का कलेक्शन अब तक 280 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है। इस हफ्ते भी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के सामने कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्में जब रिलीज होती हैं तो उनकी फिल्मों के सामने कम से कम दो हफ्ते तक किसी दूसरे बड़े स्टार की फिल्म रिलीज नहीं होती है, जिसका भरपूर फायदा शाहरुख खान की फिल्म को मिलता है। इस हफ्ते यानि कि 15 सितंबर को भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही हैं। 15 सितंबर को हालांकि अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की भी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
Anurag Kashyap: ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दौरान धर्मशाला में ठहरते थे अनुराग कश्यप, सिर्फ इतना था किराया
जानकारी के मुताबिक अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म ‘श्री’ की रिलीज डेट 15 सितंबर 2023 रखी गई थी। इस बारे में जब फिल्म के निर्देशक तुषार हीरानंदानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फिल्म ‘श्री’ की रिलीज डेट नवंबर, दिसंबर तक टाल दी गई है। अभी तक नई रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है और इसकी आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी।
Jawan: बॉलीवुड के टाइगर को पसंद आई शाहरुख खान की ‘जवान’, एक्टर ने किंग खान की तारीफ में पढ़े कसीदे
इस हफ्ते ‘जवान’ के सामने मैदान पूरी तरह से खाली है। 22 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फेमिली’ का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से होगा। इसी दिन हॉलीवुड की फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स 4’ भी रिलीज हो रही है। स्कॉट वॉ के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘द एक्सपेंडेबल्स’ सीरीज की चौथी फ्रेंचाइजी है। ‘जवान’ के साथ ही हॉलीवुड की फिल्म ‘द नन 2’ रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया था।
#Jawan #Blockbusterबकस #ऑफस #क #बदशह #क #समन #रजकमर #क #सरडर #इस #हफत #नह #रलज #हग #दसर #कई #फलम #Rajkummar #Rao #Film #Sri #Release #September #Shah #Rukh #Khan #Jawan #Blockbuster #Theaters