0

Jawan: दूसरे दिन इतने करोड़ की हुई जवान की एडवांस बुकिंग, बॉक्स ऑफिस पर फिर सुनामी लाएंगे शाहरुख खान

Share

ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान के लिए साल 2023 धमाकेदार साबित हो रहा है। साल की शुरुआत जहां उन्होंने पठान के साथ की और कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए तो वहीं अब जवान के साथ उन्होंने इतिहास रचने का काम कर दिया है। अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जवान को 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिली है। वहीं वीकेंड में ये कमाई और भी ज्यादा हो सकती है। जानें दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट क्या कहती है। 

दूसरे दिन एडवांस बुकिंग से करीब 22 करोड़ का कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग करीब 36 करोड़ रुपये की हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर इतिहास रच दिया। वहीं दूसरे दिन के लिए भी तगड़ी रिपोर्ट्स सामने आई हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जवान की दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग से 21.62 करोड़ की कमाई हो गई है। वहीं ये डाटा बिना ब्लॉक सीट्स का है। फिल्म को हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं आईमैक्स के भी टिकट्स भी तेजी से बिक रहे हैं।

दर्शकों को पसंद आई जवान

गौरतलब है कि जवान के एक्शन सीन्स से लेकर डायलॉग्स तक, दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है और कई अलग अलग लुक्स में वो नजर आ रहे हैं। फिल्म में विक्रम बने शाहरुख खान जहां दीपिका पादुकोण संग रोमांस करते दिखे हैं तो वहीं आजाद के किरदार में उन्होंने नयनतारा संग रोमांस किया है। फिल्म में एक दो नहीं बल्कि कई विजुअली अमेज्ड करने वाले सीन्स हैं। हालांकि फिल्म की स्क्रिप्ट कई बार लॉजिक में मात खाती दिखी है और साथ ही इसका म्यूजिक भी फीका सा लगा है। 

 

#Jawan #दसर #दन #इतन #करड #क #हई #जवन #क #एडवस #बकग #बकस #ऑफस #पर #फर #सनम #लएग #शहरख #खन