0

Jasprit Bumrah:पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान- बुमराह सात आईपीएल मैच नहीं खेले तो दुनिया नहीं खत्म हो जाएगी – Aakash Chopra Big Statement On Jasprit Bumrah Injury Said World Won’t End If He Doesn’t Play 7 Ipl Matches

Share

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर हैं। पीठ की चोट के कारण 29 वर्षीय तेज गेंदबाज सितंबर 2022 से कोई मैच नहीं खेले हैं। यहां तक कि वह 2022 टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा नहीं रहे। हालांकि, आईपीएल 2023 में बुमराह के मैदान पर लौटने की उम्मीद है, जहां वह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। 

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और वनडे विश्व कप भी इसी साल होना है। ऐसे में बीसीसीआई बुमराह को आईपीएल में कुछ मैचों के लिए आराम देना चाहेगा, ताकि उनके शरीर पर ज्यादा दबाव न पड़े और वह चोट से बचे रह सकें। भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर बीसीसीआई  मांग करता है तो मुंबई इंडियंस को कुछ मैचों के लिए बुमराह को आराम देना चाहिए। इस तेज गेंदबाज को इस साल के अंत में बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है।

#Jasprit #Bumrahपरव #करकटर #क #बड #बयन #बमरह #सत #आईपएल #मच #नह #खल #त #दनय #नह #खतम #ह #जएग #Aakash #Chopra #Big #Statement #Jasprit #Bumrah #Injury #World #Wont #Doesnt #Play #Ipl #Matches