0

janmashtami 2023: unique and latest names of lord krishna for baby boy in hindi

Share

ऐप पर पढ़ें

Beautiful names of lord krishna for baby boy: भगवान श्री हरि विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा। कान्हा का जन्म रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि में हुआ था। यही कारण है कि इस बार अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र की वजह से जन्माष्टमी का पर्व 2 दिन माना जा रहा है। अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 6 सितंबर से होकर 7 सितंबर के दिन समाप्त होगी। ऐसे में अगर आप आज के शुभ अवसर पर अपने बेटे को कान्हा का कोई प्यारा सा नाम देना चाहते हैं तो ये बेबी बॉय के नामों की लिस्‍ट आपकी मदद कर सकती है। 

श्री कृष्ण के नाम पर रखें बच्चों के नाम-

कुंदन – 

भगवान कृष्‍ण को भी कुंदन कहा जाता है। कुंदन नाम का मतलब होता है शुद्ध, सुंदर, चमकदार, प्यारा और हीरा।

आरिव- 

बुद्धि और न्याय का राजा।

अनंतजीत- 

हमेशा विजयी होने वाला।

ज्योतिरात्य- 

सूर्य की तरह चमकने वाला।

अनिरुद्धा- 

जिसका विरोध कभी न किया जा सके।

मधुसूदन- 

दानवों का वध करने वाला।

मयूर- 

मुकुट पर मोर पंख धारण करने वाला।

ग्रहिल-

 ग्रहिल एक विशेष नाम है जो अरबी भाषा से आया है। इसका अर्थ भगवान श्री कृष्ण के समान है।

मोहनीश-

मोहनीश का मतलब होता है सुंदर और आकर्षित करने वाला देवता। 

#janmashtami #unique #latest #names #lord #krishna #baby #boy #hindi